Message of religious unity and education | धार्मिक एकता और शिक्षा का संदेश: बिजनौर में मजलिस में मौलाना ने कहा- शिक्षित व्यक्ति कभी आतंकवादी नहीं बन सकता – Bijnor News

Actionpunjab
1 Min Read


जहीर अहमद | बिजनौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बिजनौर के नजीबाबाद के जोगीरमपुरी स्थित इमाम बारगाह अबुतालिब में एक मजलिस का आयोजन किया गया। - Dainik Bhaskar

बिजनौर के नजीबाबाद के जोगीरमपुरी स्थित इमाम बारगाह अबुतालिब में एक मजलिस का आयोजन किया गया।

बिजनौर के नजीबाबाद के जोगीरमपुरी स्थित इमाम बारगाह अबुतालिब में एक मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस में मरसिया खानी फिरोज हैदर, सुहैल, अख्तर हुसैन और कुमैल ने की। पेशखानी वाजिद रजा और मौलाना इरफान हैदर ने प्रस्तुत की।

मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना अली हैदर मंगलौरी ने कहा कि हमारे प्यारे नबी ने आपस में मिलजुल कर प्रेम भाव से रहने का संदेश दिया है। उन्होंने उच्च शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही कौम और देश का विकास संभव है।

मौलाना ने कहा कि देश के विकास के लिए बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षित इंसान कभी आतंकवादी नहीं बन सकता। सच्चा मुसलमान हमेशा आतंकवाद से दूर रहता है और अपने देश का वफादार रहता है।

कार्यक्रम में मौलाना राशिद, मौलाना मोहम्मद काजिम, मौलाना इरफान हैदर, मुन्ना अकबर, चांद मुहम्मद, ईद अली, मुजफ्फर हुसैन, कुदरत हुसैन, जमाल अहमद, जिया अब्बास नकवी और फरजंद हुसैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *