Wrestler MLA Vinesh Phogat ex post Brijbhushan acquittal case controversy | बृजभूषण के रोड शो पर विनेश फोगाट का तीखा वार: कहा, सरकार तुम्हारी-गवर्नर भी तुम्हारा, शिकायत करते तो किससे करते, X पर किया ट्वीट – Jind News

Actionpunjab
3 Min Read


भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह के रोड शो पर रेसलर तथा जींद के जुलाना विधानसभा से MLA विनेश फोगाट ने तीखा वॉर करते हुए अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। विनेश फोगाट ने पहलवान बजरंग पूनिया की पोस्ट को

.

बता दें कि कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर 2023 में कई महिला पहलवानों, (जिसमें विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भी शामिल थे) ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। इन पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर महीनों तक धरना दिया और WFI के पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग की थी।

इसके बाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने मई 2023 में बृजभूषण के खिलाफ दो FIR दर्ज की थीं। इनमें एक एफआईआर यौन उत्पीड़न के आरोपों में और दूसरी एफआईआर पॉक्सो एक्ट मामले में दर्ज की गई थी, क्योंकि एक शिकायतकर्ता नाबालिग थी। इस केस में दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की हुई थी।

विनेश फोगाट द्वारा किया गया ट्वीट।

विनेश फोगाट द्वारा किया गया ट्वीट।

सोमवार को इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया, जिसके बाद यह केस बंद हो गया और बृजभूषण को इस मामले में बरी कर दिया गया। मंगलवार को बृजभूषण ने रोड शो निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया था।

इस पर पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि बृजभूषण अभी भी बाकी 6 महिला पहलवानों पर लगातार दबाव बना रहा है कि वे भी अपने केस वापिस लें क्योंकि उसे सेक्शुअल हरासमेंट की पीडि़ताओं को झुकाकर दोबारा रोड शो निकालकर अपनी ताकत दिखाने का मन कर रहा होगा। कई बार लगता है कि आज भी कानून राज गुंडों के सामने बौना है।

बजरंग के इस पोस्ट रिट्वीट करते हुए विनेश फोगाट ने शेर-ओ-शायरी के अंदाज में लिखा कि

QuoteImage

लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार भी तुम्हारा है तुम झूठ को सच लिख दो, अखबार भी तुम्हारा है हम इसकी शिकायत करते तो कहां करते सरकार तुम्हारी है, गवर्नर भी तुम्हारा है।

QuoteImage

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *