पंजाब के कपूरथला में एक विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली गुरप्रीत कौर ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 8-9 साल पहले तरनतारन के गांव कैरो पट्टी के सर्बजीत सिंह से हुई थी।
.
गुरप्रीत के दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा युवराज सिंह 5 साल का है। छोटी बेटी रुपप्रीत कौर 2 साल की है। गुरप्रीत को पता चला कि उसके पति ने एक पहले से शादीशुदा महिला से दूसरी शादी कर ली है। इस महिला से सर्बजीत की एक साल की बेटी सहजप्रीत कौर भी है।
जब गुरप्रीत ने इस बारे में पति और ससुराल वालों से बात करनी चाही, तो उन्होंने झगड़ा किया और गालियां दीं। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने सर्बजीत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।