आजमगढ़ में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार।
आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि लखनऊ में कीमती जमीन से संबंधित दस्तावेज दिखाए गए। आरोपी हसन राजा र
.
ऐसे में आरोपी की बातों में विश्वास में आकर ₹500000 का बयान भी दे दिया गया। शेष पैसा रजिस्ट्री करने के बाद देने की बात नहीं हुई थी। 2 महीने बीत जाने के बाद जब प्रार्थी हसन राजा रिजवी ने कहा कि धन की व्यवस्था हो गई है। उसे जमीन की मेरे नाम रजिस्ट्री कर दीजिए। जिस पर हसन राजा द्वारा रजिस्ट्री करने की बात पर टाल मटोल करने लगा। ऐसे में पीड़ित को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तब पीड़ित ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया। तब आरोपी गाली गलौज करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी।
लखनऊ से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा डर कर लिया गया और आजमगढ़ जिले की पुलिस आरोपी सैयद हसन राजा की तलाश में लखनऊ के हुसैनाबाद ठाकुरगंज पहुंचे। जहां से आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।