उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।
धौलपुर जिले में शनिवार को मौसम ने करवट ली। सुबह से उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।
.
नौतपा के इन दिनों में जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले दो दिनों से तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। शनिवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही जारी थी।
हालांकि सुबह के समय लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया और बारिश शुरू हो गई। इस बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।
मौसम विभाग ने पूर्व में ही धौलपुर जिले में बारिश के संकेत दिए थे। इसके बाद शनिवार को बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी जिले में बारिश की आशंका है।