Delhi government CM rekha Gupta 100 days report card | दिल्ली की रेखा सरकार के 100 दिन पूरे: CM बोलीं- खुद को आम आदमी बताने वाले सत्ता के लालच में आ गए

Actionpunjab
10 Min Read


नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दिल्ली सरकार के '100 दिन सेवा के' कार्यक्रम में अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे थे। उन्होंने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से सवाल-जवाब किए। - Dainik Bhaskar

दिल्ली सरकार के ‘100 दिन सेवा के’ कार्यक्रम में अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे थे। उन्होंने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से सवाल-जवाब किए।

दिल्ली में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर शनिवार को दिल्ली सरकार ने विशेष कार्यक्रम ‘100 दिन सेवा के’ आयोजित किया। इसमें बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर भी पहुंचे। उन्होंने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता से सवाल-जवाब किए। सरकार के 100 दिन के कामों के बारे में पूछा।

JLN स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में रेखा गुप्ता ने कहा- जब रामलीला मैदान से आंदोलन शुरू हुआ, तो हजारों-लाखों लोग इसमें शामिल हुए। मैं भी शामिल हुई। सभी ने इसका समर्थन किया। वे लोग (AAP) जो कहते थे कि वे सत्ता के लालची नहीं हैं, वे इतने लालची हो गए कि उन्हें सत्ता के अलावा कुछ दिखाई नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों के बीच सड़कों पर काम कर रही है। मेरा मंत्रिमंडल, हमारे विधायक, सभी जनप्रतिनिधि लगातार लोगों के बीच सड़कों पर काम करते हैं। मुझे बहुत दुख होता है जब मैं उन लोगों के बारे में सोचती हूं जो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर सेना पर सवाल उठाते थे। देश के दुश्मनों से हाथ मिलाते थे।

अनुपम खेर के सवाल पर उन्होंने कहा- मुझे दिल्ली इसलिए पसंद है कि क्योंकि यहां सांस्कृतिक विविधता है। दिल्ली के बारे में जो सबसे अच्छी बात यहां की एकता है। यह एक लघु भारत, एक भारत, श्रेष्ठ भारत का रूप है। भारत के हर हिस्से के लोग दिल्ली में रहते हैं, और वे एक-दूसरे की परंपराओं और त्योहारों को एक साथ मनाते हैं।

दरअसल, 20 फरवरी 2025 को रेखा गुप्ता ने दिल्ली की सीएम पद की शपथ ली थी। वे दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वालीं 9वीं और चौथी महिला CM हैं। वे शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक हैं। 30 मई को उन्होंने दिल्ली को विकसित कर इन्फ्रास्ट्रक्चर से लैस और सुंदर शहर बनाने की घोषणा करते हुए 20 काम करने का दावा किया था।

भाजपा ने चुनाव से पहले दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को विश्व स्तरीय बनाने का वादा किया था। चुनावी संकल्प पत्र में भी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए भी कई घोषणाएं की थीं। लेकिन, दैनिक भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आया है कि रेखा सरकार के 20 कामों के दावे के उलट जनहित के कामों की केवल 2 योजनाएं ही जमीन पर उतर पाई हैं। इनमें एक आयुष्मान भारत योजना है और दूसरी वय वंदना योजना।

JLN स्टेडियम के बाहर AAP ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें खदेड़ा।

JLN स्टेडियम के बाहर AAP ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें खदेड़ा।

रेखा बोलीं- ऑपरेशन सिंदूर ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया

रेखा गुप्ता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। मैं इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देती हूं। देश की सभी महिलाएं दुश्मन के इलाके में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए सशस्त्र बलों को सलाम करती हैं। हम सभी उन लोगों को नमन करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में बहादुरी दिखाई है।

कार्यक्रम में रेखा ने ‘मैं भी सिंदूर हूं’ नाम की कविता सुनाई…

चुप्पी में मैं धैर्य हूं चुनौती में मैं शौर्य हूं मैं हूं सिंदूर मैं आतंकियों का वध हूं मैं हौसलों की सरहद हूं मैं जीवनदात्री मैं संहार की साक्षी मैं हूं सिंदूर मुझे निर्बल जानकर जिसने गोली चलाई थी उन शत्रु पर मैं कड़ा प्रहार हूं हर बेटी-बहु का उपहार हूं मैं भारत का कल और आज हूं मैं हिंदुस्तान की लाज हूं मैं हूं सिंदूर.

मोहल्ला क्लिनिकों को आरोग्य मंदिर में बदलने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई

रेखा सरकार ने 100 दिनों के कार्यकाल में आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू किया। इसके तहत आयुष्मान कार्ड बनाने शुरू भी हो गए हैं। वहीं, 70 साल से ऊपर के लोगों को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने के लिए वय वंदना योजना शुरू की गई है और इसके लिए भी कार्ड बनने शुरू हो गए हैं।

हालांकि, अभी तक 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का काम शुरू नहीं हो पाया है। दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन के अधिकारियों ने बताया कि मोहल्ला क्लिनिकों के आरोग्य मंदिर में बदलने की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है। सरकार का दावा है कि 1119 आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे, जबकि सिर्फ 500 मोहल्ला क्लिनिक चल रहे हैं। ऐसे में 619 आयुष्मान केंद्र के लिए स्थान भी चिह्नित नहीं किए गए हैं।

दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन के अधिकारियों ने बताया कि मोहल्ला क्लिनिकों के आरोग्य मंदिर में बदलने की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है।

दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन के अधिकारियों ने बताया कि मोहल्ला क्लिनिकों के आरोग्य मंदिर में बदलने की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है।

मात्र 100 दिन में ही दिल्ली को वेंटिलेटर पर पहुंचा दिया: कांग्रेस दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की उम्मीदों की अपेक्षा पर सरकार खरी नहीं उतरी। रेखा सरकार महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण, सुरक्षा व्यवस्था, नशे पर काबू पाना, नालों की सफाई, प्रदूषण से निजात दिलाने में फेल रही।

उन्होंने आगे कहा कि जिस हरी भरी और स्वस्थ दिल्ली को कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार छोड़कर गई थी, उसको केजरीवाल ने पहले कार्यकाल में बीमार कर दिया और दूसरे में आईसीयू में पहुंचा दिया। अब रेखा सरकार ने मात्र 100 दिनों के कार्यकाल में वेंटिलेटर पर पहुंचा दिया है।

रेखा सरकार को फेल बताना आप और कांग्रेस की कुंठा: ममगाई MCD की निर्माण समिति के पूर्व अध्यक्ष जगदीश ममगाई ने रेखा सरकार को 100 दिनों में फेल बताने के लिए आप और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि रेखा सरकार को फेल बताना आप और कांग्रेस की पराजय से उपजी कुंठा है।

उन्होंने कहा कि आतिशी मुख्यमंत्री और सौरभ भारद्वाज मंत्री रहे हैं। वे जानते हैं कि किसी भी योजना को जमीन पर उतारने से पहले बजट, निविदा व क्रियान्वयन में 8-10 माह लगते हैं। फरवरी 2015 में अरविंद केजरीवाल सरकार भी पहले 8 माह में आपके वादों में से कोई भी पूरा नहीं कर पाई थी।

रेखा गुप्ता ने इस साल 20 फरवरी को दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

रेखा गुप्ता ने इस साल 20 फरवरी को दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

भाजपा के लोग झूठी रिपोर्ट देकर जनता को बहका रहे हैं: AAP आप के दिल्ली प्रदेश के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के लोग झूठी रिपोर्ट देकर जनता को बहका रहे हैं, इसलिए हमने भी रिपोर्ट बनाई है। हम लोगों ने बहुत मेहनत से भाजपा के 100 दिन पूरे होने की रिपोर्ट पब्लिश कराई है।

इस रिपोर्ट कार्ड में महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया है- जैसे कि दिल्ली में एक्सीडेंट में घायल होने वाले लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में फरिश्ते योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलता था, लेकिन भाजपा सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया। उन्होंने सीएम से पूछा कि दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए कब मिलेंगे?

इनका कुछ पता नहीं… महिला सम्मान, सखी निवास छात्रावास योजना

रेखा सरकार ने महिला सम्मान योजना के लिए 5100 करोड़ का प्रावधान किया है, पर महिलाओं के खाते में कब से 2500 रुपए आएंगे और कितनी महिलाओं को मिलेंगे, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। सखी निवास छात्रावास, 75 वर्ल्ड क्लास सीएम श्री स्कूल, डिजिटल लाइब्रेरी योजना जमीन पर कहीं नहीं हैं।

परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 460 बसों का सिर्फ नाम बदलकर देवी ईवी बसें कर दिया गया है। इन बसों की खरीद योजना सब पिछली सरकार में हो गई थी। अधिकारियों का कहना है कि सभी योजनाओं को लागू होने में देर लगेगी।

………………………… भाजपा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

PM मोदी की पाकिस्तान को फिर चुनौती: कहा- आतंकियों के मददगारों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, गोली का जवाब गोले से मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को चुनौती दी है। भोपाल मे उन्होंने कहा कि गोली का जवाब गोले से मिलेगा। सिंदूर भारत के शौर्य का प्रतीक बन गया है। मोदी ने कहा कि आतंकियों ने नारी शक्ति को चुनौती दी थी। यही चुनौती उनके और उनके आकाओं को लिए काल बन गई। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *