Cyber criminals committed fraud of Rs 13.50 lakh in Jaipur | जयपुर में IPO में इंवेस्ट के नाम पर 13.50-लाख ठगे: वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर झांसा दिया, अकाउंट फ्रीज कर क्रिमिनल केस की धमकी दी – Jaipur News

Actionpunjab
2 Min Read



जयपुर में साइबर क्रिमिनल्स के 13.50 लाख रुपए का फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर IPO में इंवेस्ट का झांसा दिया गया। प्रॉफिट सहित रकम निकालने के लिए 20 लाख रुपए नहीं जमा करने पर अकाउंट फ्रीज कर क्रिमिनल केस की धमकी दी गई। श्याम

.

पुलिस ने बताया- निर्माण नगर के पदमावती कॉलोनी में रहने वाली पुनीत कुमार के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। 23 मार्च को उनके मोबाइल वॉट्सऐप पर एक लिंक आया। लिंक खोलने के बाद देखा तो IPO में इंवेस्ट के लिए जानकारी दी गई थी। एक-दो महीने जांच पड़ताल के बाद सारे डॉक्यूमेंट सही लगे। 8 मई से IPO में इंवेस्ट करना शुरू किया।

27 मई तक कुल 13.50 लाख रुपए इंवेस्ट किए। इसके बाद IPO अलॉट होने का मैसेज आया। मैसेज में बताया गया- इंवेस्ट रकम और प्रॉफिट निकालने के लिए 30 मई दोपहर 12 बजे तक 20 लाख रुपए जमा कराने होंगे। नहीं तो आपकी इंवेस्ट रकम को फ्रीज कर दिया जाएगा। आप पर क्रिमिनल केस दर्ज होगा। परिचित-दोस्तों से सुझाव लेने पर साइबर फ्रॉड होने का पता चला। श्याम नगर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तुरंत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *