Murderer brother-in-law and sister-in-law sent to jail | हत्यारे देवर-भाभी को भेजा जेल: देवर के साथ अवैध संबंधों के चलते कुल्हाड़ी से की थी अपने ही पति की हत्या – Jaisalmer News

Actionpunjab
4 Min Read


जैसलमेर। पति की हत्या करने वाली पत्नी यशोदा और और उसका देवर।

जैसलमेर जिले के एक खेत में अपने ही पति की हत्या करने के मामले में पकड़ी गई पत्नी और मृतक के चचेरे भाई को कोर्ट ने जेल भेजा। दोनों ने मिलकर हरदान राम की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी।

.

दरअसल यशोदा पत्नी हरदानराम और हरदान के चचेरे भाई कलाराम में अवैध सम्बन्ध थे और दोनों बाड़मेर छोड़कर जैसलमेर के एक गांव में साल भर से इकट्ठे रह रहे थे। हरदान राम ने जब इसका विरोध किया तब दोनों ने मिलकर हरदान राम की हत्या कर दी। सदर थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट न दोनों को जेल भेज दिया।

मृतक हरदान राम।

मृतक हरदान राम।

अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या

जैसलमेर SP सुधीर चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया- 2 जून को भंवराराम पुत्र पूनमाराम जाट निवासी बाड़मेर ने एक रिपोर्ट सदर थाने में देकर अपने भाई की हत्या होने की बात कही। उसने बताया कि जैसलमेर जिले की सरहद चांपला गावं में एक ट्यूबवैल पर मेरे बड़े भाई हरदान राम की पत्नी यशोदा देवी व कलाराम पुत्र देवाराम दोनों ने मिलकर मेरे भाई हरदान राम के सिर में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी हैं।

पुलिस ने देवर-भाभी को पकड़ा

हत्या की घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार सदर थाना प्रभारी बगड़ूराम के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए ह्त्या के मामले का खुलासा किया। पुलिस टीम ने कलाराम पुत्र देवाराम जाट निवासी सारला पुलिस थाना बाखासर जिला बाड़मेर व यशोदा देवी पत्नी हरदानराम जाट निवासी सारला पुलिस थाना बाखासर जिला बाड़मेर को पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया। जांच के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

देवर-भाभी ने मिलकर की हरदान राम की हत्या।

देवर-भाभी ने मिलकर की हरदान राम की हत्या।

क्या था मामला

बाड़मेर के बाखासर निवासी हरदान राम ने अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद अपनी से आधी उम्र की लड़की यशोदा से शादी की थी। दोनों के बीच करीब 23 साल का अंतर था। शादी के बाद यशोदा से तीन बच्चे हुए। इस बीच यशोदा का हरदान राम के छोटे भाई कलाराम से अफेयर हो गया। कालूराम जैसलमेर जिले में खेती के काम से आ गया। उसके बाद यशोदा भी हरदान राम को छोड़कर करीब सालभर पहले कालूराम के पास जैसलमेर जिले में आ गई थी।

पुलिस के अनुसार- हरदान ने पत्नी यशोदा को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं मानी। इसके बाद हरदान राम ने छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वहीं आकर दोनों को मार दूंगा। 1 जून की शाम के समय हरदान राम बाड़मेर से जैसलमेर जिले में आया। देर शाम को ही उसकी लाश खेत में मिली, जहां कलाराम काम करता है। पुलिस ने दोनों को हत्या के अपराध में पकड़ा।

सदर थाना पुलिस की टीम।

सदर थाना पुलिस की टीम।

पुलिस टीम की अहम भूमिका दोनों हत्यारों को पकड़ने में और मामले का जल्द खुलासा करने में सदर थाना प्रभारी बगडू राम ASI गुमानसिंह, मुकेश बीरा, हेड कॉन्स्टेबल जगदीश दान, जसवंत सिंह, शैतानसिंह, चुका विश्नोई, कॉन्स्टेबल देवेन्द्र कुमार, विकास, खीम सिंह, अरविन्द सिंह, चुतरा राम, चैनसिंह, सुखवीरसिंह, हेमलता, ललिता, कमलेश व भैरूलाल शामिल रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *