Indonesia’s Mount Laki Laki volcano erupts | इंडोनेशिया का माउंट लाकी लाकी ज्वालामुखी फटा: 10 किमी ऊपर तक गई राख, 150 किमी दूर से मशरूम जैसा दिखा; कई फ्लाइट्स रद्द​

Actionpunjab
3 Min Read


जकार्ता3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ज्वालामुखी विस्फोट का धुआं आसमान में 10 किमी ऊपर तक गया। - Dainik Bhaskar

ज्वालामुखी विस्फोट का धुआं आसमान में 10 किमी ऊपर तक गया।

इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी में मौजूद ज्वालामुखी में बुधवार को एक बार फिर जोरदार विस्फोट हुआ। इससे धुआं और राख का गुबार उठा।

मंगलवार शाम से बुधवार दोपहर तक कई विस्फोट हुए। मंगलवार दोपहर हुए एक बड़े विस्फोट में राख और धुएं का गुबार 10 किमी की ऊंचाई तक पहुंच गया।

यह देखने में मशरूम जैसा लग रहा था। इसे 150 किमी दूर तक देखा जा सकता था।

इस विस्फोट के चलते गांवों से लोगों को निकाला गया और कई फ्लाइटें रद्द करनी पड़ीं। इनमें फेमस टूरिस्ट स्पॉट बाली के लिए आने-जाने वाली उड़ानें भी शामिल हैं।

ज्वालामुखी विस्फोट का पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें…

ज्वालामुखी विस्फोट के धुएं का गुबार मशरूम जैसा दिखाई दिया।

ज्वालामुखी विस्फोट के धुएं का गुबार मशरूम जैसा दिखाई दिया।

विस्फोट की राख लोगों के घरों की छतों पर पहुंच रही है। लोग घरों को राख से बचाने के लिए ढक रहे हैं।

विस्फोट की राख लोगों के घरों की छतों पर पहुंच रही है। लोग घरों को राख से बचाने के लिए ढक रहे हैं।

घर की छत पर जमी राख को साफ करता हुए एक इंडोनेशियाई युवक।

घर की छत पर जमी राख को साफ करता हुए एक इंडोनेशियाई युवक।

तस्वीर ज्वालामुखी के धुएं के गुबार के साथ अपनी फोटो खिंचाते युवक की है।

तस्वीर ज्वालामुखी के धुएं के गुबार के साथ अपनी फोटो खिंचाते युवक की है।

हाई लेवल वॉर्निंग जारी

विस्फोट की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सबसे हाई लेवल वॉर्निंग जारी की गई है। ज्वालामुखी से 8 किमी दूर तक के इलाके को खतरनाक क्षेत्र घोषित किया गया है।

इस इलाके में राख और छोटे पत्थर गिर रहे हैं। राख और मलबा खतरनाक क्षेत्र से बाहर के गांवों तक भी गिरा है। नुराबेलेन गांव के कुछ निवासी कोंगा में बनाए गए राहत शिविरों में शरण लेने चले गए।

1584 मीटर ऊंचा माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी, फ्लोरेस तिमूर जिले में स्थित एक जुड़वां ज्वालामुखी है, जो माउंट लेवोटोबी पेरंपुआन के साथ जुड़ा है।

इस ज्वालामुखी में पहले भी कई बार विस्फोट हो चुके हैं। नवंबर में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत और दर्जनों घायल हुए थे। मार्च में भी यह सक्रिय हुआ था।

———————-

भास्कर के विदेश सेक्शन से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें….

ईरान से रेस्क्यू 110 भारतीय छात्र आज दिल्ली पहुंचेंगे:सभी मेडिकल स्टूडेंट, इनमें 90 कश्मीर के; आर्मेनिया के रास्ते लाए जा रहे

ईरान और इजराइल में जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार ने ईरान की उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे लगभग 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया है। इनमें से 90 छात्र कश्मीर के हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *