ये फोटो गुरुवार का है। जो वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दरोगा खनन गाड़ियों से रुपए वसूलता दिख रहा है।
सहारनपुर में खनन वाहनों से अवैध वसूली मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना चिलकाना क्षेत्र की पठेड़ चौकी प्रभारी संदीप कुमार और सिपाही सहदेव सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, चिलकाना थाना प्रभारी चंद्रसैन सैनी को लाइन हाजिर कर दिया गय
.
दो दिन पहले पठेड़ चौकी पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में खनन लदे वाहनों की एंट्री के लिए नंबर नोट करते और खनन से जुड़े लोगों से बातचीत करते पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे थे। वायरल वीडियो में बिना रॉयल्टी दौड़ रहे वाहनों से 2500 रुपए प्रति वाहन के हिसाब से वसूली की बात सामने आई थी।
यही नहीं, एंट्री के एवज में पुलिसकर्मी को 22,500 रुपए दिए गए थे। पुलिसकर्मी ये कहते भी सुनाई दिए थे कि अगर कोई वाहन रोके तो बोल देना ‘दरोगा जी से बात हो गई है।’ इस गंभीर मामला को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने जांच कमेटी गठित कर दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अब पढ़िए पूरा मामला…
सहारनपुर में पुलिसवालों के रिश्वत लेने का एक वीडियो सामने आया है। ये रिश्वत बजरी लदे वाहनों को पास करने के लिए ली गई। पुलिस चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल सहदेव सिंह बजरी लदे वाहनों के नंबर रजिस्टर पर नोट कर रहा है। वहीं, एक दरोगा संदीप कुमार रुपए गिनता हुआ दिख रहा।
यही नहीं, खनन माफिया हेड कॉन्स्टेबल से कहता है- दरोगा जी से बात हो गई है। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी खनन माफियाओं से बिना रॉयल्टी वाले वाहन की एंट्री फीस के नाम पर 2500 रुपए वसूल रहे। 9 वाहनों को निकलवाने के एवज में माफिया ने कुल 22,500 रुपए पुलिसकर्मियों को दिए। ये वीडियो थाना चिलकाना के पठेड़ चौकी का था।
5 मिनट के वीडियो में क्या-क्या हुई थी बातचीत, पढ़िए…
वीडियो 5 मिनट 41 सेकेंड का था। इसमें एक सफेद शर्ट पहने शख्स कुर्सी पर बैठा है। आसपास कई लोग खड़े हैं। यह व्यक्ति रजिस्टर्ड में कुछ लिख रहा है। इसी दौरान वहां मौजूद एक शख्स पूछता है-कितनी गाड़ी है? जवाब मिलता है- 9 गाड़ी।
इसके बाद एक आदमी पुलिसकर्मी के पास जाकर ट्रकों के नंबर बताने लगता है- 7549, 1303, 6833, 0389, 7324, 98097, 8549, 1848। पुलिसकर्मी ने कहा- दिन में पूरी लिस्ट बना दें। नंबर लिखते वक्त पुलिसकर्मी कहता है- ये किस टाइम रोज जाएंगा, बताना हो। दिन में आदमी एक पूरी लिस्ट बना दें।
इसके बाद पीछे से एक शख्स कहता है कि जब भी ट्रक आएंगे, नंबर लिखवा देंगे। इसके बाद एक शख्स पुलिसकर्मी से कहता है- 9 गाड़ी है, कोई दिक्कत तो नहीं होगी चौकी इंचार्ज, फिर वह कहता है- मेरे पास पैसे कम हैं, मैं सिर्फ एंट्री के पैसे दे रहा हूं।
इसके बाद वह 20 नोट गिनकर देता है और कहता है -ये हैं 20, कितने बनेंगे? तभी पीछे से आवाज आती है- 24,500 रुपए बनते हैं। इसके बाद दरोगा सभी रुपए अपने हाथ में लेकर गिनने लगता है। पैसे गिनने के बाद माफिया का आदमी कहता है- चलवा दें। फिर पीछे से कोई कहता है- हां चलो, दो, इनका नाम लिखना- सहदेव। अंत में 2500 रुपए प्रति ट्रक की एंट्री पर बात तय हुई।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि चौकी प्रभारी और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है, जबकि थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। गौरतलब है कि थाना प्रभारी की मई में तैनाती हुई थी और चौकी प्रभारी को मात्र 20 दिन पहले पठेड़ चौकी भेजा गया था।