10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अमेरिका की सरकारी समाचार सेवा वॉइस ऑफ अमेरिका (VOA) और उसे चलाने वाली संस्था US एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया ने 639 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का नोटिस दिया है। इससे यह ऐतिहासिक संस्था अब लगभग बंद होने की स्थिति में पहुंच गई है।
VOA की शुरुआत द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुई थी, तब यह जर्मनी के लोगों तक अमेरिका की बातें पहुंचाती थी। बाद में यह सेवा दुनिया के कई देशों में कई भाषाओं में समाचार देने लगी, खासकर उन देशों में जहां प्रेस की स्वतंत्रता नहीं थी।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
चीन-पाकिस्तान और बांग्लादेश ने कुनमिंग में विदेश मंत्रालय स्तर की बैठक की

चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इस सप्ताह चीन के कुनमिंग शहर में विदेश मंत्रालय स्तर की बैठक की है। ये तीनों देशों के बीच पहली बैठक है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बैठक को लेकर जानकारी साझा की है। हालांकि, अभी बैठक किस दिन हुई, ये सामने नहीं आया है।
बैठक में चीन के उप विदेश मंत्री सुन वेइदोंग, बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश सचिव रुहुल आलम सिद्दीकी और पाकिस्तान के अतिरिक्त विदेश सचिव इमरान अहमद सिद्दीकी शामिल हुए। पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना बलूच वीडियो लिंक के माध्यम से इसमें शामिल हुईं। बलूच ने चीन की पहल की सराहना की और कहा कि यह बैठक तीनों देशों के बीच लोगों-केंद्रित विकास के लिए सहयोग बढ़ाने की दिशा में अहम कदम है।
यह बैठक ऐसे समय पर हुई है जब भारत-पाकिस्तान के बीच मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्षेत्र में कूटनीतिक तनाव बढ़ा है। ऐसे में इसे भारत के खिलाफ तीनों देशों के एकजुट होने से जोड़कर देखा जा रहा है।