A woman was molested in Bengaluru, the accused were drunk | बेंगलुरु में युवती से छेड़छाड़, नशे में थे आरोपी: गालियां दी, गलत तरीके से छुआ; पुलिस ने एक शख्स को अरेस्ट किया

Actionpunjab
3 Min Read


बेंगलुरु3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यह घटना रविवार की है, पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद हो गई। - Dainik Bhaskar

यह घटना रविवार की है, पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद हो गई।

बेंगलुरु के अनेकेल शहर में रविवार को सड़क पर युवती के साथ छेड़छाड़ की गई। 25 साल की पीड़ित कुछ जरूरी सामान लेने दुकान जा रही थी। तभी उसने रास्ते में कुछ युवकों को आपस में लड़ते हुए देखा।

जब युवती पास से गुजरी तो उनमें से एक व्यक्ति छेड़छाड़ करने लगा। साथ में दूसरे लड़के भी आ गए। विरोध करने पर युवती को गालियां दी। फिर गलत तरीके से छूने की कोशिश की।

घटना से जुड़ी 2 तस्वीरें…

युवती दुकान से सामाना लेने के लिए घर से निकलते हुए।

युवती दुकान से सामाना लेने के लिए घर से निकलते हुए।

सड़क पर एक युवक उसके पास आया और छेड़छाड़ की कोशिश की।

सड़क पर एक युवक उसके पास आया और छेड़छाड़ की कोशिश की।

घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है घटना रविवार शाम करीब 5 बजे अनेकेल शहर में माइलसंद्रा रोड के पास येल्लम्मा लेआउट में हुई। CCTV में देखा जा सकता है कि युवती घर से बैग लेकर सामान लेने निकली।

तभी नशे में धुत युवक उसके पास आए। अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया और उस पर शारीरिक हमला किया। सेल्फ डिफेंस ने युवती ने भी उनमें से एक को मारा।

पीड़ित ने जिम ट्रेनर को घटना बताई, उसने आरोपी को पीटा पुलिस के अनुसार, युवती ने अपने जिम ट्रेनर को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा, उसे बचाया और कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपियों में से एक को मारा।

पुलिस ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी जवाबी शिकायत के आधार पर महिला और जिम ट्रेनर के खिलाफ मारपीट का एक और मामला दर्ज किया गया है।

——————-

ये खबर भी पढ़ें…

युवक ने बीच सड़क लड़की को गलत तरीके से छुआ: कर्नाटक के गृहमंत्री बोले- बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं आम बात

बेंगलुरु के एक वायरल वीडियो में युवक सड़क पर दो लड़कियों के पास जाकर उन्हें गलत तरीके से छूकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके का है। घटना 3 अप्रैल की है।कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- इस तरह की घटनाएं बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में होती रहती हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *