veeresh-opposes-sardar-ji-3-movie-release | Ambala News | अंबाला में दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का विरोध: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया को लेकर विवाद, शांडिल्य बोले-रिलीज हुई तो सिनेमा हॉल को नुकसान होगा – Ambala News

Actionpunjab
2 Min Read



वीडियो जारी कर चेतावनी देते वीरेश शांडिल्य

अंबाला में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म सरदार जी 3 पर तीखा विरोध जताया है।

.

उन्होंने फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। शांडिल्य ने कहा कि हानिया वही अभिनेत्री हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भारतीय सेना को “कायर” कहा था। ऐसे में उन्हें भारतीय फिल्म में लेना शहीदों का अपमान है।

वीरेश शांडिल्य ने फिल्म से हानिया को हटाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो इसका विरोध और तेज किया जाएगा।

फिल्म नहीं चलने दी जाएगी- वीरेश

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो संगठन उसे चलने नहीं देगा और सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ की जाएगी। इसके लिए दिलजीत दोसांझ जिम्मेदार होंगे।

उन्होंने कहा, “भारतीय सेना और शहीदों का अपमान करने वालों को भारत की धरती पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” साथ ही मांग की कि दिलजीत दोसांझ हानिया आमिर को फिल्म से हटाएं और सेना को अपमानित करने पर सार्वजनिक रूप से उसके खिलाफ बयान दें।

यह शहीदों का अपमान

शांडिल्य ने यह भी स्पष्ट किया कि सरदार जी 3 को देशभर के सिनेमा घरों में रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा । उन्होंने फिल्म निर्माताओं को चेतावनी दी कि अगर देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई, तो आंदोलन किया जाएगा । शांडिल्य ने कहा अभी हाल ही में पहलगाम हमले में 26 निहत्थे लोगों को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मार दिया पर उसके बावजूद भारतीय फिल्मों में पाक अभिनेत्री को शामिल करना भारतीय सेना व शहीद परिवारों का अपमान है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *