Flood prevention exercise in Deoria | देवरिया में बाढ़ से बचाव का अभ्यास: कई इलाकों में राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल, एसडीआरएफ समेत कई विभागों ने लिया हिस्सा – Deoria News

Actionpunjab
2 Min Read


अनुग्रह नारायण शाही | देवरिया4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देवरिया में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के नेतृत्व में गुरुवार को बाढ़ से बचाव और आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास जिले के रुद्रपुर, सलेमपुर और बरहज में आयोजित किया गया।

रुद्रपुर तहसील के पिंडरा घाट पर बाढ़ में फंसे लोगों के बचाव का अभ्यास किया गया। जल पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में अपनी तत्परता दिखाई। बरहज तहसील के भदीला गांव में नाव पलटने की स्थिति में बचाव कार्य का अभ्यास किया गया। राहत दलों ने पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

सलेमपुर तहसील के सेंट पॉल स्कूल में बाढ़ से इमारत गिरने की परिकल्पित स्थिति में बचाव कार्य का प्रदर्शन किया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार और राहत सामग्री पहुंचाने का अभ्यास भी किया गया। जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का संचालन उप जिलाधिकारी सीमा पांडे और विशेष कार्यकारी अधिकारी रंजन पांडे ने किया। आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार ने तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया।

मॉक ड्रिल के माध्यम से जनपद के प्रशासनिक अमले की आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली, समन्वय क्षमता एवं उपकरणों की उपयोगिता का मूल्यांकन किया गया, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तत्काल और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा में समय से पूर्व तैयारी जनधन की हानि को कम कर सकती है। इस तरह के अभ्यास से विभागों की प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ती है और जनता में जागरूकता आती है। मॉक ड्रिल में अपर जिलाधिकारी जैनेंद्र सिंह, विकास कुशवाहा सहित पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।

देखें मॉकड्रिल की तस्वीरें…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *