Heatwave in Spain breaks 60-year record | स्पेन में हीटवेव से 60 साल का रिकॉर्ड टूटा: तापमान 46 डिग्री पहुंचा; पुर्तगाल, इटली और क्रोएशिया में रेड अलर्ट, PHOTO देखें

Actionpunjab
6 Min Read


पेरिस/रोम30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
स्पेन में 29 जून अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। - Dainik Bhaskar

स्पेन में 29 जून अब तक का सबसे गर्म दिन रहा।

यूरोप के कई देश भीषण हीटवेव की चपेट में हैं। स्पेन में सबसे ज्यादा गर्मी है, जहां के ज्यादातर इलाकों में 29 जून को तापमान 46°C दर्ज किया गया, जो देश का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। इससे पहले स्पेन के सेविले में आखिरी बार जून, 1965 में 45.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।

स्पेन की वेदर एजेंसी AEMET के मुताबिक, एल ग्रैनाडो शहर में शनिवार को 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। स्पेन के साथ ही फ्रांस, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बोस्निया, हर्जेगोविना, हंगरी, सर्बिया, स्लोवेनिया और स्विट्जरलैंड में हीटवेव जारी रहने की आशंका है।

पुर्तगाल के मोरा में रविवार को साल का अब तक का सबसे ज्यादा 46.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, इटली और क्रोएशिया में हीटवेव का रेड अलर्ट है। वहीं, पहली बार फ्रांस के 88% हिस्से में ‘ऑरेंज’ हीट अलर्ट जारी किया गया है।

यूरोपीय देशों में हीटवेव की 10 तस्वीरें देखिए…

स्पेन के सेविला में सोमवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

स्पेन के सेविला में सोमवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

स्पेन के बार्सिलोना में सोमवार को महिला दो छतरियों का इस्तेमाल करके खुद को धूप से बचाती हुई।

स्पेन के बार्सिलोना में सोमवार को महिला दो छतरियों का इस्तेमाल करके खुद को धूप से बचाती हुई।

स्पेन के सेविले में सोमवार को गर्मी के दौरान एक महिला पंखे से खुद को धूप से बचाती हुई।

स्पेन के सेविले में सोमवार को गर्मी के दौरान एक महिला पंखे से खुद को धूप से बचाती हुई।

तेज गर्मी के कारण सोमवार को फ्रांस के बिजानेट में जंगल में आग लग गई।

तेज गर्मी के कारण सोमवार को फ्रांस के बिजानेट में जंगल में आग लग गई।

स्पेन के वेलेंसिया में रविवार को पानी के फुहारे के नीचे ठंडक लेते हुए लोग।

स्पेन के वेलेंसिया में रविवार को पानी के फुहारे के नीचे ठंडक लेते हुए लोग।

स्पेन में सोमवार को तेज गर्मी के दौरान लोग छतरियों की मदद से खुद को तेज धूप से बचाते हुए।

स्पेन में सोमवार को तेज गर्मी के दौरान लोग छतरियों की मदद से खुद को तेज धूप से बचाते हुए।

स्पेन में जून के दौरान गर्मी ने 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

स्पेन में जून के दौरान गर्मी ने 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

रोम में वेटिकन के पास सोमवार को गर्मी के कारण सिर पर पानी डालती लड़की।

रोम में वेटिकन के पास सोमवार को गर्मी के कारण सिर पर पानी डालती लड़की।

रोम में सोमवार को हीटवेव के दौरान सड़कों पर लगे कूलिंग फैन के सामने हवा लेता टूरिस्ट।

रोम में सोमवार को हीटवेव के दौरान सड़कों पर लगे कूलिंग फैन के सामने हवा लेता टूरिस्ट।

रोम, इटली में सोमवार को गर्मी के मौसम में लोग फव्वारे में ठंडक लेते हुए।

रोम, इटली में सोमवार को गर्मी के मौसम में लोग फव्वारे में ठंडक लेते हुए।

रोम ने स्विमिंग पूल में फ्री सर्विस की पेशकश की

बार्सिलोना में, शनिवार को एक महिला सफाईकर्मी की गर्मी से मौत हो गई। इटली में बुजुर्गों, कैंसर रोगियों और बेघर लोगों में हीटस्ट्रोक के मामले बढ़ गए हैं। रोम ने 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए शहर के स्विमिंग पूल में फ्री सर्विस का ऐलान किया है।

पश्चिमी बाल्कन के देशों में भी तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो गया है। सर्बिया ने 19वीं सदी में तापमान रिकॉर्ड करना शुरू करने के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया। स्लोवेनिया में, शनिवार को जून का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। उत्तरी मैसेडोनिया में 27 जून को तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया।

इटली और पुर्तगाल में भी अलर्ट

इटली में 27 में से 21 शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, गर्मी से अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 20% बढ़ गई है। लोगों को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। पुर्तगाल में 18 में से 7 इलाकों में रेड अलर्ट जारी है, हालांकि बुधवार रात से मौसम के ठंडा होने की उम्मीद है।

सदी के आखिर तक यूरोप में गर्मी से 1 लाख सलाना मौत का अनुमान

UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा- बहुत ज्यादा गर्मी अब कोई असामान्य घटना नहीं, है।” सेंट एंड्रयूज यूनिवर्सिटी के जलवायु वैज्ञानिक माइकल बायर्न ने कहा कि यूरोप अब पहले की तुलना में 2 डिग्री ज्यादा गर्म है, जिससे हीटवेव और तेज हो रही हैं।

एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि गर्मी हर साल ग्लोबल लेवल पर 5 लाख लोगों की जान लेती है, खासकर बुजुर्ग और बीमारियों से जूझ रहे लोग ज्यादा जोखिम में हैं। डॉक्टर्स ने लोगों को गर्मी से बचने, खूब पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और कमजोर पड़ोसियों की देखभाल करने की सलाह दी है। रिसर्चर्स का कहना है कि इस सदी के आखिर तक यूरोप में गर्मी से 80 हजार मौतें हो सकती हैं।

————————-

ये खबर भी पढ़ें…

देश छोड़ना चाहती है तुवालु की एक तिहाई आबादी:ऑस्ट्रेलिया में बसने के लिए आवेदन किया; 25 साल में आधा तुवालु समुद्र में डूब जाएगा

तुवालु के एक-तिहाई से ज्यादा लोगों ने दुनिया के पहले ‘क्लाइमेट वीजा’ के लिए आवेदन किया है। इससे उन्हें ऑस्ट्रेलिया में स्थायी रूप से रहने की अनुमति मिलेगी। यह वीजा आवेदन 16 जून को शुरू हुआ था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *