घर के बाहर खड़ी गाड़ी को चोरी करता हुआ चोर
हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 9 बाईपास रोड पर घर के बाहर पर खड़ी थार गाड़ी को चोर चुराकर ले गए। चोरी की ये घटना वहां पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बीपीटीपी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
.
घर के बाहर खड़ी की थार
गांव बड़ौली के रहने वाले बुधराम ने बीपीटीपी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि देर रात को वह अपने थार से सेक्टर 9 बायपास रोड़ स्थित घर पर आया था। रात को उसने थार गाड़ी को फॉर्च्यूनर,स्कॉर्पियो के साथ खड़ा किया था। लेकिन सुबह करीब साढे 7 बजे जब वह नीचे गया तो थार गाड़ी वहां पर नही थी। चोर फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो को छोड़कर थार गाड़ी को चुराकर ले गए। पीड़ित ने बताया कि 2 साल पहले ही उसने थार गाड़ी को खरीदा था।

बीपीटीपी थाना , फरीदाबाद
सीसीटीवी कैमरे कैद हुई वारदात
गाड़ी को चोरी करने की ये पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हांलाकि चोरों ने चोरी करने से पहले वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे। लेकिन एक कैमरे की तार वह काट नही पाए जिसमें चोरी करते हुए उनका विडियो रिकार्ड हो गया। चोर बड़ी आसानी से थार गाड़ी की खिड़की खोलकर उसको चुराकर ले गए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
बीपीटीपी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी विडियो को लेकर उसी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही चोरों का पता लगाकर उनको गिरफ्तार कर लेगी।