Famous artists from across the country gathered at Rajasthan International Center | राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में जुटे देशभर के दिग्गज कलाकार: ‘बियॉन्ड बाउंड्रीज’ आर्ट कैम्प की हुई शुरुआत, जतिन दास, संजीव किशोर जैसे आर्टिस्ट्स ने सजाया कंटेम्परेरी आर्ट का संसार – Jaipur News

Actionpunjab
2 Min Read


पांच दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर बियॉन्ड बाउंड्रीज: ए सेलिब्रेशन ऑफ इंडियन कंटेम्पररी आर्ट की शुरुआत हुई। 

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर में पांच दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर बियॉन्ड बाउंड्रीज: ए सेलिब्रेशन ऑफ इंडियन कंटेम्पररी आर्ट की शुरुआत हुई। यह शिविर 5 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित कलाकार भाग ले रहे हैं। आयोजन भारत

.

शिविर का क्यूरेशन RIC की क्यूरेटर निकहत अंसारी ने किया है। उद्घाटन अवसर पर RIC के निदेशक निहाल चंद गोयल ने सभी आमंत्रित कलाकारों का पुष्प और शॉल भेंट कर स्वागत किया।

उद्घाटन अवसर पर RIC के निदेशक निहाल चंद गोयल ने सभी आमंत्रित कलाकारों का पुष्प और शॉल भेंट कर स्वागत किया।

उद्घाटन अवसर पर RIC के निदेशक निहाल चंद गोयल ने सभी आमंत्रित कलाकारों का पुष्प और शॉल भेंट कर स्वागत किया।

शिविर में हिस्सा लेने वाले प्रमुख कलाकारों में पद्म भूषण सम्मानित वरिष्ठ चित्रकार जतिन दास, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के डायरेक्टर जनरल डॉ. संजीव किशोर गौतम, अयोध्या के रामलला मंदिर की मूर्ति के प्रारंभिक स्केच निर्माता और यूपी ललित कला अकादमी के चेयरमैन डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा, समकालीन कलाकार मनीष पुष्कले और राजस्थान के वरिष्ठ कलाकार अब्बास बटलीवाला शामिल हैं।

शिविर के दौरान कलाकार लाइव पेंटिंग कर रहे हैं, युवा कलाकारों से संवाद कर रहे हैं और समकालीन कला की प्रवृत्तियों पर विचार साझा कर रहे हैं। यह आयोजन छात्रों, शोधार्थियों, कलाप्रेमियों और आम नागरिकों के लिए पूरी तरह निशुल्क है। आयोजन स्थल पर दिनभर कला प्रदर्शनियां, रचनात्मक चर्चाएं और कलात्मक सत्र जारी रहेंगे।

इस अवसर पर महावीर भारती, धर्मेन्द्र राठौड़, भवानी शंकर शर्मा, संगीता जुनेजा, मूर्तिकार राजकुमार, सत्यजीत, पंकज यादव, अमित हरित, लखन सिंह जाट, प्रमोद जैन सहित अनेक कला विशेषज्ञ और प्रेमी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *