पंकज केसरवानी | कौशांबी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र के बड़ी पवैया गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हत्या के मामले में जमानत पर रिहा हुए युवक का शव जामुन के पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान मसूरिया दीन के पुत्र सुरेश के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही करारी थाने के प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सुरेश का शव उसके एकांत मकान के पास लगे जामुन के पेड़ से लटक रहा था। परिजनों ने शव को उतारकर मकान की छत पर रख दिया। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, सुरेश पर करारी थाने में मुकदमा संख्या 279/23 के तहत धारा 302 और 427 का मामला दर्ज था। वह कुछ महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। ग्रामीणों के अनुसार सुरेश पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही चल पाएगा। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।