Fazilka Two People Die Accuse Consume Poison News Update | फाजिल्का में दो लोगों की मौत: रोड पर मिला युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान; हत्या के आरोपी ने खाया जहर – Fazilka News

Actionpunjab
2 Min Read



अरनीवाला में दो लोगों की मौत हुई है, जिसमें परिवार न्याय की मांग कर रहे है।

फाजिल्का में आज दो लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है l घटना अरनीवाला की है, जहां रोड पर एक युवक का शव मिला l जिसके शरीर पर काफी चोटों के निशान थे l परिवार ने उसकी हत्या के आरोप लगाए है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया l

.

मामला के दर्ज होने के बाद आरोपी ने जहर खा लिया, जिसे अस्पताल ले जाया गया l जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया l अरनीवाला थाना के एसएचओ अंग्रेज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि महुआना बोदला गांव के रहने वाले मंदीप सिंह का शव आरनीवाला रोड पर मिला, जिसके सिर में चोटों के निशान थे l

पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया l इस मुकदमे में जिस आरोपी अमनदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई l उसने जहर खा लिया, जिसे इलाज के अस्पताल लाया गया l जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया l फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है l

एसएचओ अंग्रेज कुमार का कहना है कि दोनों क्या विवाद हुआ l आखिर क्या बात थी ये सब जांच का विषय है l जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी l

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *