4 hours power cut in Barmer rural areas | बाड़मेर ग्रामीण इलाकों में 4 घटें लाइट कटौती: 33/11केवी जीएसएस मारूड़ी के मेंटनेंस के चलते सभी फीडर रहेंगे बंद – Barmer News

Actionpunjab
1 Min Read



बाड़मेर जिला मुख्यालय के आसपास ग्रामीण इलाकों में 4 घंटे पावर कट रहेगा। 33/11 केवी मारूड़ी जीएसएस के मेंटनेंस के चलते लाइट सप्लाई बंद रहेगी। इससे जुड़े सभी करीब सभी फीडर की बिजली आपूर्ति नहीं हो पाएगी।

.

सहायक अभियंता नवल किशोर मीना ने बताया- 33/11 केवी मारूड़ी जीएसएस पर रखरखाव कार्य के लिए सोमवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। इस कारण 33 केवी जीएसएस से जुड़े सभी फीडर बंद रहेंगे। इसके चलते इस जीएसएस से जुड़े जूना किराडू मार्ग, आसाडा की बेरी, दरुड़ा, दांता, मारुडी, मिठड़ी ओर जसाई सहित अन्य क्षेत्र की लाइट सप्लाई 4 घंटे बंद रहेगी।

आपको बता दें कि इन दिनो बाड़मेर डिस्कॉम लगातार घोषित और अघोषित बिजली कटौती कर रही है। इससे लोगों को इस भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *