सुनील वर्मा | सदरपुर (महमूदाबाद), सीतापुर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

थाना सदरपुर।
सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र में एक दलित परिवार की 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता का परिवार सदरपुर इलाके में किराए के मकान में रहता है और ब्यूटी पार्लर चलाता है। आरोपी मुकेश कुमार गुप्ता (40) पीड़िता का पड़ोसी है। वह सुरेश गुप्ता का पुत्र है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर तुरंत कार्रवाई की गई। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।