Massive Fire Breaks Out at Rice Mill on Kami Road in Sonipat, No Casualties Reported | सोनीपत में रात को चावल फैक्ट्री में भीषण आग: 4 घंटों में पाया आग पर काबू; कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला, भारी नुकसान – Sonipat News

Actionpunjab
2 Min Read



फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है

सोनीपत के कामी रोड स्थित एक चावल फैक्ट्री में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर तक दिखी और इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाय

.

फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

जानकारी अनुसार, सोनीपत में कामी रोड पर एसएनजे चावल फैक्ट्री स्थित है। इसमें देर रात अचानक आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में हड़कंप मच गया और आनन फानन में वहां मौजूद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई।

फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंची

जैसे ही सूचना मिली, सोनीपत सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहन आग बुझाने में जुट गए। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बारदाने में लगी थी भीषण आग

पुलिस जांच में पता चला कि आग फैक्ट्री में रखे बारदाने में लगी थी, जिससे आग ने तेजी से फैलाव लिया। हालांकि समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया और आसपास के क्षेत्र को भी सुरक्षित रखा गया।

कोई जनहानि नहीं, नुकसान का आकलन जारी

सदर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग की सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में हुए नुकसान का फिलहाल आकलन नहीं किया जा सका है। मामले की जांच की जा रही है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *