Kharkhoda Bus Stand Building Survey Ordered by Roadways Department in Sonipat | सोनीपत में जर्जर बस अड्डों के सुधरेगें हालात: सर्वे को लेकर रोडवेज विभाग ने पीडब्ल्यूडी को पत्र भेजा, जल्द शुरू होगा निर्माण – Sonipat News

Actionpunjab
3 Min Read


हरियाणा रोडवेज विभाग ने पुराने और जर्जर हो चुके बस अड्डों की स्थिति सुधारने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। विभाग की ओर से सोनीपत के अलग -अलग बस स्टैंड भवनों का सर्वे करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि खस्ताहाल इमारतों में सुधार किया जा सके।

.

रोडवेज विभाग ने खरखौदा बस अड्डे की इमारत के सर्वे के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है। सर्वे में यदि भवन को कंडम घोषित किया जाता है, तो नई इमारत के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पहले गन्नौर बस अड्डे का भी इसी तरह सर्वे कराया गया था।

सोनीपत बस अड्डे की स्थापना शाखा के कमरे की छत से हाल ही में प्लास्टर गिर चुका है

सोनीपत बस अड्डे की स्थापना शाखा के कमरे की छत से हाल ही में प्लास्टर गिर चुका है

सोनीपत जिले में गन्नौर, खरखौदा, गोहाना और सोनीपत शहर में प्रमुख बस अड्डे मौजूद हैं। इन सभी की इमारतें कई साल पुरानी हैं और अब खस्ताहाल हो चुकी हैं। इसी को देखते हुए रोडवेज विभाग सभी बस अड्डों की स्थिति का मूल्यांकन कर रहा है।

सोनीपत बस अड्डे की स्थापना शाखा की हालत भी खराब

सोनीपत बस अड्डे की स्थापना शाखा के कमरे की छत से हाल ही में प्लास्टर गिर चुका है, जिससे कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। कर्मचारी इस शाखा की छत को दुरुस्त करवाने की मांग कर रहे हैं। बस अड्डे की इमारत काफी पुरानी है, हालांकि कुछ हिस्से अब भी मजबूत बने हुए हैं।

सोनीपत का बस स्टैंड

सोनीपत का बस स्टैंड

नए बस पोर्ट का इंतजार बना पहेली

सोनीपत बस अड्डे को नए स्थान पर शिफ्ट करने की योजना वर्षों से अधर में लटकी हुई है। चौहान जोशी में रोडवेज विभाग के पास जमीन उपलब्ध है, लेकिन अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। नया बस अड्डा बनने पर मौजूदा इमारत को तोड़कर सिटी बस सेवा के संचालन के लिए नया ढांचा खड़ा किया जा सकता है।

यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास

खरखौदा बस अड्डे की जर्जर इमारत के मामले में विभाग तेजी से कार्रवाई कर रहा है। रोडवेज विभाग के एसएस सुरेन्द्र ने बताया कि जैसे ही सर्वे रिपोर्ट आती है, आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। विभाग का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *