शिवम तिवारी | बांदा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बांदा के थाना तिंदवारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गोवध के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त अयूब खान उर्फ अईया को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस के अनुसार, अयूब खान के खिलाफ 7 मार्च 2025 को थाना तिंदवारी में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से वह लगातार फरार चल रहा था। उसके आपराधिक इतिहास और गिरफ्तारी से बचने की कोशिशों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
तिंदवारी पुलिस ने नरैनी क्षेत्र से उसे दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी अयूब खान उर्फ अईया, रंजीतपुर थाना नरैनी का निवासी है। उसके खिलाफ थाना नरैनी में मारपीट और हत्या के प्रयास, वहीं थाना मटौंध में भी गोवध का एक अन्य मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कठोर धाराओं में विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी से क्षेत्र में गोवध जैसे संवेदनशील मामलों को लेकर पुलिस की सख्ती का भी संदेश गया है।