The body of a drowned youth was found in a canal in Lucknow | लखनऊ में नहर में डूबे युवक का शव मिला: नहाने के लिए कूदा था, लोग बोले- सिंचाई विभाग की लापरवाही से जान गई – Lucknow News

Actionpunjab
2 Min Read


लखनऊ7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में बंगला बाजार में स्थित नहर में डूबे 21 वर्षीय जतिन यादव का शव शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे SDRF की टीम ने बरामद किया। जतिन चारबाग के एक होटल में वेटर का काम करता था। गुरुवार शाम करीब 5 बजे वह ड्यूटी से लौटा था।

इसके बाद अपने दोस्तों मोहित और करन के साथ पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब के सामने नहर किनारे पहुंचा। उमस के कारण जतिन नहाने के लिए नहर में कूद गया। गहरे पानी में जाने से वो डूबने लगा। करन ने जब जतिन को डूबते देखा तो मदद के लिए गमछा फेंका। मोहित ने भी बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह डूब गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंचाई विभाग द्वारा काटी गई झाड़ियां नहर में डाली गई थीं, जिनमें फंसकर जतिन डूब गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों और SDRF की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि भोला खेड़ा के पास स्थित रेगुलेटर को बंद कराया गया।

भदरुख गांव निवासी जतिन के परिवार में पिता जितेंद्र यादव, मां मन्नू यादव और तीन बहनें रानी, शिवानी व शिवांगी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जतिन का शव बरामद होने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

जतिन का शव बरामद होने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

लोगों ने कहा कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से जतिन की जान गई।

लोगों ने कहा कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से जतिन की जान गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *