सीकर जिले में 21 साल की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने पहले तो युवती के साथ छेड़छाड़ करके उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ रेप किया। आरोपी युवक के दो दोस्तों ने भी उसका
.
21 साल की युवती ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया करीब 9 महीने पहले वह पढ़ने के लिए जाती थी। इसी दौरान बस में अमित कड़वासरा उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा और चोरी छिपे वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद कहीं से युवती के नंबर लेकर उसे धमकी देने लगा कि मेरे पास तेरी फोटो और वीडियो है इनको वायरल करके समाज में बदनाम कर दूंगा और तू कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी।
नवंबर 2024 में अमित ने युवती को चाय पीने के बहाने और फोटो वीडियो डिलीट करने के नाम पर बुलाया। यहां कैफे में चाय पीने के बाद युवती को होश नहीं रहा। इसका फायदा उठाकर अमित कड़वासरा ने वापस रेप किया और उस दौरान भी फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया।
हाल ही में पिछले महीने भी अमित कड़वासरा और उसके साथी आशीष,अंकित ने युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुलाया और फिर उसे एक कैफे पर लेकर गए। यहां अमित ने वापस युवती के साथ रेप किया। इस दौरान इसके दोनों साथी आशीष और अंकित ने भी अमित का साथ दिया। इसके बाद धमकी दी कि यह बात किसी को मत बताना नहीं तो तुम्हारे भाई को जान से मार देंगे।
करीब 6 दिन पहले अंकित युवती के बारे में अपने दोस्तों को बता रहा था, वह बात युवती के भाई ने सुन ली। ऐसे में युवती के भाई ने अंकित से उसका मोबाइल छीन लिया। अंकित ने धमकी भी दी कि यदि अमित कड़वासरा को हाथ लगाया तो सिर फोड़कर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवा दूंगा। इसके बाद जब युवती के भाई ने घर आकर उससे पूछा तो युवती ने आपबीती बताई। फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।