Bihar has become the crime capital of India | खेमका की हत्या पर राहुल बोले- बिहार ‘क्राइम कैपिटल’ बना: भाजपा-नीतीश सरकार नाकाम, अपराध यहां न्यू नॉर्मल; दो दिन पहले कारोबारी को सरेआम गोली मारी थी

Actionpunjab
4 Min Read


पटना1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राहुल गांधी ने कहा- अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है - और सरकार पूरी तरह नाकाम। - Dainik Bhaskar

राहुल गांधी ने कहा- अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है – और सरकार पूरी तरह नाकाम।

बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस को लेकर राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सत्तारूढ़ भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दोनों ने मिलकर बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है। राहुल गांधी ने यह बात सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर कही।

राहुल गांधी ने लिखा- पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है – भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है।

आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है – और सरकार पूरी तरह नाकाम।

बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती।

हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का – जहां डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।

पटना के जाने-माने व्यवसायी थे गोपाल खेमका

बिहार में शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। खेमका गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास कटारुका निवास में रहते थे।अपराधियों ने खेमका को उनके अपार्टमेंट के गेट के ठीक सामने अपराधी ने गोली मारी थी। परिजन उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हत्या का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें एक अपराधी उन्हें गोली मारकर भागते हुए दिखाई दे रहा है। वह बाइक से आया था।गोपाल खेमका देर रात खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। वो जैसे ही अपार्टमेंट के पास पहुंचे, घात लगाए अपराधी ने सिर में गोली मार दी दी।

7 साल पहले गोपाल खेमका बेटे की हत्या हुई थी

7 साल पहले बेटे की हुई हत्यागोपाल खेमका के 2 बेटे हैं। 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की इसी तरह फैक्ट्री के गेट पर हत्या हुई थी। हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी कॉटन फैक्ट्री के सामने उन्हें अपराधियों ने गोली मार दी थी।

गोपाल खेमका के दूसरे बेटे गौरव IGIMS में डॉक्टर हैं। उनकी बेटी लंदन में रहती हैं। उनका पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और अस्पताल का बिजनेस है।

खेमका हत्याकांड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

अटल पथ के रास्ते सोनपुर भागे अपराधी:4 लोगों का नेटवर्क काम कर रहा था; गोली मारने से लेकर भागने तक का प्लान सेट था

पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के 2 दिन बाद भी अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। मर्डर के बाद एक्टिव हुई पटना पुलिस की टीम ने वारदात वाली जगह से अपनी जांच शुरू की। सबसे पहले CCTV के फुटेज को खंगाला गया। उसमें अपराधी अपनी गाड़ी से फ्रेजर रोड की तरफ जाते हुए दिखा। पूरी खबर पढ़ें…

जमीन विवाद में हुई खेमका की हत्या: IG बोले- बेऊर से जरूरी लीड्स मिले, 3 सिपाही सस्पेंड, 3 अधिकारियों को नोटिस

बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या जमीन विवाद में की गई है। खेमका की हत्या सुपारी देकर कराई गई है। जमीन विवाद काे देखते हुए पुलिस की टीम ने शनिवार काे फतुहा के औद्योगिक क्षेत्र और आरा में छापेमारी की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *