Punjab Fazilka Abohar Businessman Shot Dead Daylight Murder | Wearwell Showroom Owner | पंजाब में बड़े कपड़ा कारोबारी की हत्या: अबोहर के न्यू वियरविल शोरूम मालिक को गाड़ी से उतरते ही गोलियां मारीं; लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली – Abohar News

Actionpunjab
5 Min Read


अबोहर में हत्या करने के बाद बदमाश बाइक छोड़ गाड़ी में फरार हो गए। इनसेट में फैशन डिजाइनर संजय वर्मा की फाइल फोटो।

पंजाब के अबोहर में फैशन डिजाइनर और कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उनके शोरूम न्यू वियरवेल के बाहर गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। इसके बाद बदमाश बाइक छीनकर भाग गए।

.

कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने बाइक खड़ी की और गाड़ी में फरार हो गए। इसका CCTV वीडियो भी सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। गुस्साए व्यापारियों ने मार्केट बंद कर दी है। व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रहे हैं।

लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। आरजू बिश्नोई के नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- ‘ये हमारे दुश्मनों को सपोर्ट करता था, जो भी हमारे खिलाफ जाएगा, उसको मिट्‌टी में मिला देंगे।’ हालांकि दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।

हत्या कर बाइक पर भाग रहे हमलावर CCTV में कैद हो गए।

हत्या कर बाइक पर भाग रहे हमलावर CCTV में कैद हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों की 2 बातें…

  • पहले से शोरूम के बाहर खड़े थे बदमाश: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे की है। संजय वर्मा अपनी आई-20 कार से शोरूम के बाहर आए थे। 3 हमलावर पंजाब नंबर की लाल रंग की स्प्लेंडर बाइक पर आए थे। बाइक पर बैठे हुए पहले ही वह संजय के आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही संजय कार से उतरे तो उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। संजय वर्मा को कई गोलियां लगीं।
  • बाइक छीनकर भागे बदमाश: लोगों ने बताया कि इसके बाद युवक भागने लगे तो उनकी बाइक फिसल गई। बदमाशों ने पास से गुजर रहे बाइक सवार को रुकवाया और उसकी बाइक छीनकर भाग गए। कुछ दूरी पर युवकों ने बाइक खड़ी की और स्विफ्ट कार में फरार हो गए। संजय वर्मा खून से लथपथ सड़क पर तड़प रहे थे। लोग उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही वह दम तोड़ चुके थे।
घटना के बाद शोरूम के बाहर मौजूद लोग।

घटना के बाद शोरूम के बाहर मौजूद लोग।

DIG बोले- दहशत में न आएं, हमने आतंकवाद भी झेला DIG हरमन वीर गिल ने कहा कि किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। जहां तरक्की होती है वहां पर बुरे लोग ऐसी घटनाएं करते हैं। हमें डरने की जरूरत नहीं है। हमने आतंकवाद भी झेला है। तब भी हम पंजाब में ही रहे थे। पंजाब पुलिस सब लोगों की रक्षा के लिए मौजूद है। यह जरूर है कि हमारा व्यापारी भाई आज हमारे बीच नहीं है। किसी भी मर्डर के पीछे 2 ही कारण होते हैं, या तो कोई रंजिश होती या फिर गैंग दहशत फैलाने के लिए ऐसा करते हैं। हम सबको पकड़कर सजा दिलाएंगे। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

SSP बोले- छाती पर गोलियां मारीं फाजिल्का के SSP गुरमीत सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब सवा 10 बजे की है। बाइक पर आए युवकों ने फायरिंग की। संजय वर्मा की छाती पर गोलियां लगी हैं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस को आरोपियों के बारे में कुछ लीड मिली है। हमने उस पर काम करना शुरू कर दिया है। संजय पर गोलियां क्यों चलाई गईं, इसकी जांच की जा रही है। जल्दी आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।

घटनास्थल को पुलिस अधिकारियों ने सील कर दिया है। जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई।

घटनास्थल को पुलिस अधिकारियों ने सील कर दिया है। जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई।

अफसर-नेता यहीं कपड़े सिलवाते हैं न्यू वियरवेल कपड़ों की बहुत मशहूर दुकान है। इसके ग्राहक सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं। कई बड़े सरकारी अफसर और नेता भी यहां कपड़े सिलवाते हैं। संजय वर्मा इस दुकान के मालिक थे और लोग उन्हें उनके फैशन की समझ, कपड़ों की अच्छी क्वालिटी और ग्राहकों से अच्छे व्यवहार के लिए जानते थे। संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा अस्वस्थ होने के कारण चंडीगढ़ में थे। वह अबोहर के लिए रवाना हो चुके हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *