Panipat Train Gangrape Case Update; Sonipat GRP| Haryana | पानीपत की गैंगरेप पीड़िता पहली बार सामने आई: बोली- पति से झगड़कर निकली, आरोपी मदद के बहाने स्टेशन ले गया, वहां उसके 3 साथी और थे – Panipat News

Actionpunjab
7 Min Read


महिला का रोहतक PGI में इलाज चल रहा है।

हरियाणा के पानीपत में ट्रेन में हुए गैंगरेप में महिला ने अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी कहानी बताई है। दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत में महिला ने कहा कि बेटे की मौत के बाद मैं परेशान रहने लगी थी। 24 जून को पति शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा थ

.

महिला ने आगे कहा कि इसके बाद मैं घर से निकल गई। रास्ते में मुझे एक युवक मिला। वह बात करता हुए मुझे रेलवे स्टेशन पर ले गया। वहां युवक और उसके तीन साथियों ने गैंगरेप किया। युवकों ने प्राकृतिक और अप्राकृतिक तरीके से रेप करने की कोशिश की। रेलवे ट्रैक पार करते समय मैं एक केमिकल में फंस गई और ट्रेन की चपेट में आने से पैर कट गया।

महिला का रोहतक PGI में इलाज चल रहा है। पानीपत GRP ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

महिला के पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है। रेलवे ट्रैक पर उसका पैर कट गया था।

महिला के पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है। रेलवे ट्रैक पर उसका पैर कट गया था।

पहले 3 पॉइंट में जानिए महिला का पति के साथ क्या विवाद हुआ…

  • शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता है: महिला ने बताया कि करीब एक महीने पहले बीमारी के कारण मेरे 3 साल के बेटे की मौत हो गई। इसके बाद मैं परेशान हो गई थी। मुझे शारीरिक संबंध बनाने से डर लगने लगा था, लेकिन पति मुझे रोजाना शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था। इस बात पर मेरा पति से झगड़ा होता था। 24 जून की रात भी पति से इसी बात पर झगड़ा हुआ।
  • पति ने कहा- बाहर रेप होगा: महिला ने कहा कि मैंने पति को कहा कि पहले घर में बेटे की शांति के लिए पाठ करा, लेकिन उसने मना कर दिया। मेरे मन में इस बात को लेकर बहुत डर बैठ गया। फिर पति ने संबंध बनाने को कहा तो हमारा झगड़ा हुआ। उसने मुझसे मारपीट की। पति ने कहा कि तू मेरे साथ संबंध नहीं बना रही है, तेरे साथ कहीं न कहीं बाहर ही ये सब होगा। तब तुझे पति की अहमियत समझ आएगी और सोचेगी, शायद पति के साथ ही होती तो ज्यादा ठीक रहता।
  • परेशान होकर घर से निकली: महिला ने आगे कहा कि पति के इस व्यवहार से परेशान होकर मैं अपना सामान लेकर घर से निकल गई। गली के बाहर एक ऑटो खड़ा था, जिसमें मैंने सामान रखा। तब मुझे डर था कि कहीं मेरे बच्चे और पति मेरा पीछा न कर रहे हों। इसलिए मैं जल्दबाजी में अपना सामान वहीं छोड़कर तेज कदमों से निकल गई।

अब महिला की युवक से मुलाकात और गैंगरेप की कहानी जानिए…

  • रास्ते में युवक मिला, स्टेशन ले गया: महिला ने कहा कि मैं वहां से रेलवे स्टेशन की तरफ पैदल चलने लगी। कुछ दूरी पर मुझे एक युवक मिला। उसने मुझसे पूछा कि कहां जा रही हो? मैंने कहा कि रेलवे स्टेशन की तरफ जा रही हूं, तो उसने कहा कि मेरे साथ चल, रात ज्यादा हो रही है, मेरी पत्नी के साथ रुक जाना। इसके बाद वह पैदल-पैदल मुझसे बात करता हुआ रेलवे स्टेशन पर ले गया। वह मुझे एक खड़ी ट्रेन में ले जाने लगा। मैंने मना किया तो उसने कहा कि उसका सामान ट्रेन के डिब्बे में रखा है। मैं भी उसके साथ-साथ पीछे चली गई।
  • ट्रेन में ले जाते ही जबरदस्ती की: महिला ने आगे कहा कि वहां जाते ही उसने मेरे साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। मुझे कहा कि मुझे इसकी जरूरत है, बात मान ले। मैं उससे छूटकर जाने लगी, तो बाहर उसके 3 और साथी खड़े थे। जिन्होंने मुझे बाहर नहीं जाने दिया। मैं उन्हें बाहर खड़ा देखकर डर गई और वापस अंदर गई। इसके बाद भीतर वाले युवक ने मेरे साथ रेप किया। इसके बाद युवक बाहर जाने लगा। मैंने अपने बचाव में डिब्बे की कुंडी लगानी चाही तो दूसरा युवक अंदर आ गया।
  • मैं रोती रही, मुझ पर रहम खाओ: महिला ने कहा कि इसके बाद एक-एक कर 3 और युवकों ने मेरे साथ रेप किया। युवक मेरे साथ प्राकृतिक और अप्राकृतिक दोनों ही तरीके से रेप करने की कोशिश करते रहे, लेकिन मैं गिड़गिड़ाती रही। मैं उनके आगे रोती रही कि ऐसा मत करो। मेरा बच्चा अभी मरा है और मैं बहुत परेशान हूं। मुझ पर रहम खाओ, लेकिन दरिंदों ने मेरी एक न सुनी और वो अपनी हवस मिटाते रहे।
  • रेलवे ट्रैक पर केमिकल में पैर फंसे: महिला ने कहा कि जाते हुए मेरी चुन्नी भी उठा कर ले गए। जब वे वहां से निकल गए, तो मैं डरी हुई वहां से पैदल-पैदल चलती रही। मैं कब सोनीपत पहुंची, इसका मुझे नहीं पता। मेरे पैर रेलवे ट्रैक में केमिकल में फंस गए। जिसके बाद मुझे अस्पताल में ही होश आया।

****************

गैंगरेप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में महिला से गैंगरेप:डिब्बे में ले गए युवक, फिर सोनीपत में फेंका, ट्रैक पार करते पैर कटा, रोहतक में भर्ती

पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में युवकों ने महिला का गैंगरेप किया। इसके बाद दोनों उसे सोनीपत ले गए। वहां जाकर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया ताकि ट्रेन के नीचे कुचलकर उसकी मौत हो जाए। मगर, महिला वहां से भागने लगी तो ट्रेन की चपेट में आने से उसका पैर कट गया (पूरी खबर पढ़ें)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *