The person waving the Palestinian flag apologized with folded hands | फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले ने हाथ जोड़ मांगी माफी: आगरा में मोहर्रम के जुलूस में लहराया था झंडा, सोशल मीडिया पर किया था वीडियो पोस्ट – Agra News

Actionpunjab
1 Min Read



आगरा में रविवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

.

मोहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट किया गया था। ये वीडियो अमन नाम के युवक की आईडी से पोस्ट किया गया था। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया। इसकी जांच की गई तो ये एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का निकला। एसीपी छत्ता पीयूष कांत ने बताया कि वीडियो नगला फतूरी यमुना ब्रिज का है। अमन नाम के युवक ने झंडा लहराया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अपनी गलती का अहसास है। उसने माफी भी मांगी है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पिछले साल लगे थे नारे

पिछले साल मोहर्रम के जुलूस मेंफतेहपुर सीकरी में फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। तभी भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *