जयपुर के जवाहर कला केंद्र में सोमवार को गोपालपुरा इलाके में स्थित नटराज डांस अकादमी का वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। मंच पर नारी शक्ति, समर्पण और भारतीय परंपरा को दर्शाती तीन बड़ी प
.
कार्यक्रम की आयोजक और अकादमी की डायरेक्टर माया शर्मा ने बताया- इस बार की परफॉर्मेंस खासतौर पर लड़कियों के लिए डिजाइन की गई थी ताकि वे भारतीय शास्त्रीय डांस से जुड़ाव महसूस करें। उन्होंने बताया- हम हर साल एक नई सोच के साथ स्टूडेंट्स को मंच पर लाते हैं। इस बार नारी के भीतर की शक्ति, करुणा और चेतना को नृत्य के जरिए दिखाने की कोशिश की गई।

मंच पर नारी शक्ति, समर्पण और भारतीय परंपरा को दर्शाती परफॉर्मेंस हुईं।
शो में ‘महाभारत एक्ट’, ‘कान्हा संवाद’ और ‘नमामि नटराज’ तीन बड़े एक्ट थे, जिन्हें 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने पेश किया।
इस बार गौरांशी, आरवी, गर्विका, कीज़ू, अवनी, लक्षिता, भव्या, वैष्णवी, इलियाना, अन्विता, अंजनी, यशी, लावण्या, भूमि, दारा, अदिति, नावान्या, सेरा, काव्या, मिष्टी, श्रीनिका, गौरांगी, यामी, चार्वी और उत्साह जैसी स्टूडेंट्स ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया। कुछ सोलो एक्ट्स भी हुए, जिनमें स्टूडेंट्स ने भाव और एनर्जी से भरपूर डांस किए। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह दिए गए।

शो की थीम महिला किरदारों को नए तरीके से मंच पर लाना रहा।
कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में पं. विषम्बर जी मौजूद रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच पर प्रसिद्ध कथकाचार्य गुरु जय कुमार की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के तौर पर मिसेज इंडिया ग्लैम 2024 पूनम गिदवानी शामिल हुईं। उन्होंने सभी परफॉर्मेंस को सराहते हुए स्टूडेंट्स को आगे और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।