बरनाला में इसी तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हुई।
पंजाब के जिला बरनाला के दराका गांव में दो चचेरे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान 6 वर्षीय लवप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह और 7 वर्षीय नवजोत सिंह पुत्र काला सिंह के रूप में हुई है।
.
सोमवार देर शाम दोनों बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे उनके साथ और कई बच्चे भी थे। इस दौरान खेलते- खेलते दोनों का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गए। दूसरे बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन आसपास कोई नहीं था। करीब 15- 20 मिनट बाद वहां पर लोग इकट्ठा हुए।

बच्चों की मौत के बाद विलाप करती महिलाएं

मृत बच्चों के शव
कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला
उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद बेहोशी की हालत में ही बच्चों को अस्पताल में ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मरने वाले दोनों बच्चे गरीब परिवारों से संबंध रखते थे और आपस में चचेरे भाई थे। बताया जाता है कि वह रोजाना तालाब के पास खेलने जाते थे।