Amritsar Firing case ; Former Akali Sarpanch Shot Dead | Rajasansi | अमृतसर में SAD नेता की हत्या: पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने गोलियां मारी, पूर्व सरपंच ने मौके पर दम तोड़ा – Amritsar News

Actionpunjab
1 Min Read


सीसीटीवी में आरोपी गोलियां चलाता दिखा।

पंजाब के अमृतसर में राजासांसी के अंतर्गत आते गांव सैदूपुर में पूर्व सरपंच और शिअद नेता पलविंदर सिंह की सोमवार-मंगलवार की रात तकरीबन 12 बजे गोलियां मार हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, हत्या करने वाला आरोपी पड़ोसी है, जो अपने अपने ससुराल घर में रह रहा थ

.

शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोपी ने पलविंदर सिंह पर लगातार तीन गोलियां चलाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी के बाद आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक पलविंदर सिंह की फाइल फोटो।

मृतक पलविंदर सिंह की फाइल फोटो।

घटना सीसीटीवी में कैद

पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी मिली है। जिसके आधार पर जांच आगे शुरू की गई है। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में हत्या की वजह पुरानी आपसी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *