अजरेश कुमार | देवरिया2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक चौकीदार की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी कुशमावती देवी ने बताया कि उनके पति परवंश प्रसाद तीन लोगों के घर पर नौ साल से चौकीदारी करते थे।
परिवार का आरोप है कि बकाया मजदूरी मांगने पर मालिकों ने परवंश की पिटाई कर दी। इसके बाद उन्हें नहर किनारे फेंक दिया गया। परिजनों ने अधमरी हालत में मिले परवंश को घर लाकर इलाज कराया, लेकिन रात में उनकी मौत हो गई।
आरोपी कुंज बिहारी, सचिन और अमरेंद्र यादव का कहना है कि परवंश को कुछ दिन पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया था। उनका आरोप है कि चौकीदारी के दौरान परवंश नशे में धुत होकर घर से लोहे का सामान और छड़ें बेच देते थे। इसीलिए उसे हटा दिया गया था।

घटना के बाद गमगीन परिजन।
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग सदर कोतवाल दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजन पुलिस पर मामले को टालने का आरोप लगा रहे हैं। वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। गांव में इस घटना से शोक का माहौल है।