Palwal-police-arrests-four-more-accused-alika-village-murder-case-update | पलवल में सुमर हत्याकांड में 4 और आरोपी काबू: चुनावी रंजिश में की थी गोलीबारी, अब तक 12 गिरफ्तार – Palwal News

Actionpunjab
2 Min Read



पलवल जिला पुलिस ने अल्लीका गांव में हुए सुमर हत्याकांड में 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक 12 आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। घटना 4 अक्टूबर 2023 की है। पीड़ित पक्ष से अमित ने 5 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी।

.

चुनावी रंजिश में वारदात

उन्होंने बताया कि चुनावी रंजिश के चलते आरोपियों ने गोलीबारी की। हमले में उनके और उनकी चाची गुलबीरी के पैर में गोलियां लगी। आरोपियों ने उनके चाचा सुमेर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने 20 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया था। थाना अंतर्गत चौकी धतीर के सहायक उप निरीक्षक यासिर की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मामले की गहनता से जांच

क्राइम ब्रांच पलवल ने भी 6 अन्य आरोपियों को पकड़ा। सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि 8 जुलाई को सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में टीम ने 4 और फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

एक को रिमांड पर लिया

आरोपियों की पहचान गांव अल्लीका के निखिल, प्रदीप, जय एवं सौरभ के रूप में हुई है। इनमें से 3 आरोपियों से वारदात बारे गहनता से पूछताछ करने उपरांत आज पेश कोर्ट कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि आरोपी निखिल को वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद करने हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में फरार आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *