एसएसपी दफ्तर के बाहर खड़े अकाली दल के कार्यकर्ता।
लुधियाना के जगराओं में अकाली दल ने पूर्व चेयरमैन दीदार सिंह मलक पर दर्ज केस के विरोध में एसएसपी दफ्तर का घेराव किया। पूर्व विधायक शिव राम कलेर के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में अकाली नेताओं ने सरकार पर विरोधियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
.
एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता से मुलाकात में कलेर ने दीदार सिंह के खिलाफ दर्ज केस को साजिश बताया। एसएसपी ने एक सप्ताह में जांच पूरी करने का आश्वासन दिया। कलेर ने विधायक सरबजीत कौर मानूके के बयान का खंडन करते हुए एफआईआर की कॉपी दिखाई।
अकाली दल 15 जुलाई को करेगा प्रदर्शन
अकाली दल 15 जुलाई को लैंड पूलिंग और दीदार सिंह के मामले को लेकर लुधियाना के डीसी दफ्तर पर प्रदर्शन करेगा। कलेर ने कहा कि अकाली दल किसानों की जमीन की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
सुखबीर सिंह बादल करेंगे प्रेस वार्ता
इस मामले में 10 जुलाई अकाली दल के प्रमुख और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल जगराओं में प्रेस वार्ता करेंगे। वह सरकार की कार्यप्रणाली पर अपना पक्ष रखेंगे। बता दें कि 7 जुलाई को जगराओं में लैंड पूलिंग के खिलाफ राज्य स्तरीय धरना लगा था। जिसकी अगवाई पूर्व चेयरमैन दीदार सिंह मलक ने आगे होकर की थी।
धरने के अगले दिन FIR
धरने के अगले ही दिन थाना सिटी में उन पर सैट्रल सिटी कालोनी में दीवार तोड़ने व गाली गलौच करने का मामला दर्ज कर दिया गया। जबकि दीदार सिंह मलक ने बताया कि वह घटना स्थल पर मौजूद भी नहीं थे ना ही उन्हें इस सबंधी कोई जानकारी थी। कुछ लोगों ने साजिश के तहत उन्हें फसाने के लिये झूठा मामला दर्ज करवाया है।