- Hindi News
- National
- Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में गुरुवार देर रात तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के भांगर ब्लॉक अध्यक्ष रज्जाक खान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह रात करीब 10 बजे भांगर बाजार से अपने गांव मरीचा लौट रहे थे, तभी चालताबेरिया इलाके में नहर के पास हमलावरों ने उन्हें घेर लिया।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, पहले खान पर गोलियां चलाई गईं और फिर धारदार हथियारों से हमला किया गया। वह बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही काशीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू की।
घटना के तुरंत बाद टीएमसी विधायक शोउकत मोल्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने हत्या पर दुख जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।
खबरें और भी हैं…