स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते पेरेंट्स ओर स्टूडेंट्स
सरकारी स्कूल को पांचवी से आठवीं क्लास करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को दूसरे दिन भी स्कूल के बाहर जारी रहा। ग्रामीणों ने स्कूल के मेन गेट पर ताला लगा दिया और टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं। इनका कहना है कि जब तक हमारे गांव क
.
मामला भीलवाड़ा कोटड़ी थाना क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक स्कूल बागला की झोंपडिया का है। स्कूल क्रमोन्नत की मांग को लेकर बड़ी संख्या में स्टूडेंट और उनके पेरेंट्स गुरुवार को स्कूल के बाहर प्रदर्शन पर बैठ थे। आज दूसरे दिन ग्रामीणों ने स्कूल के मेन गेट पर ताला लगा दिया और टेंट लगाकर नारेबाजी की।
35 बच्चों की पढ़ाई छूट गई
पेरेंट्स का कहना है कि स्कूल में कुल 78 एडमिशन हैं और क्लास 6 से 8 तक करीब 35 बालक बालिकाएं आगे क्लास नहीं होने के कारण गांव से करीब 6 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए जा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई छूट रही है। गांव में रहने वाले सभी लोग किसान हैं। वो अपने बच्चों को इतनी दूर पढ़ाई के लिए नहीं भेज पाते। इसके चलते कई बच्चों की पढ़ाई बीच में ही छूट जाती है।
एक ही मांग- स्कूल आठवीं तक हो
ग्रामीणों ने कहा- जो बच्चे पढ़ने के लिए दूसरे स्कूल जा रहे हैं उन्हें आने-जाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमारी मांग है कि हमारे गांव के स्कूल को आठवीं क्लास तक किया जाए। ताकि बालक बालिकाओं को उनके आगे की पढ़ाई में कोई समस्या न हो। बड़ी संख्या में ग्रामीण गुरुवार को स्कूल गेट के बाहर इकट्ठा हुए और प्रदर्शन शुरू किया ओर आजी दूसरे दिन भी टेंट लगाकर प्रदर्शन पर बैठे हैं।