A young man died after being electrocuted in Fazalganj | फजलगंज में करंट की चपेट में आकर युवक की मौत: शव को बाहर निकाल फैक्ट्री संचालक ताला बंद कर भागा, परिजनों ने किया हंगामा – Kanpur News

Actionpunjab
2 Min Read



फजलगंज स्थित इस्पात फैक्ट्री में करंट की चपेट में आकर कर्मी की मौत हो गई। हादसे के बाद संचालक ने कर्मचारी का शव फैक्ट्री से बाहर कर दिया और खुद ताला बंद कर फरार हो गया। शाम को फैक्ट्री के बाहर शव पड़ा देख पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्

.

कानपुर देहात, रूरा जगनपुर गांव निवासी शैलेंद्र बाबू उर्फ प्रहलाद (38) फजलगंज स्थित इस्पात फैक्ट्री में काम करते थे। परिवार में गर्भवती पत्नी रीता व दो बेटियां सोनाक्षी, आराध्या है। परिजनों ने बताया कि शैलेंद्र कल सुबह फैक्ट्री आए थे। काम करने के दौरान सुबह 11 बजे करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद संचालक शव को बाहर निकाल कर फैक्ट्री में ताला बंद कर फरार हो गया। शाम करीब 6 बजे पुलिस ने शव पड़ा देख तलाशी ली, तो शैलेंद्र के झोले में परिजनों का मोबाइल नंबर मिला। जिस पर पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। जानकारी पर परिजन थाने पहुंचे और फैक्ट्री संचालक पर कार्रवाई की मांग की।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समझौते का दबाव बनाया। फजलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। समझौते का कोई दबाव नहीं बनाया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *