gurugram-farrukhagar-health-minister-launches-ujjwal-drishti-campaign-update | फर्रुखनगर में उज्ज्वल दृष्टि अभियान की शुरुआत: 120 मरीजों की हुई आंखों की जांच, 112 को मिले मुफ्त चश्मे – Farrukh Nagar News

Actionpunjab
1 Min Read



फर्रुखनगर के अस्पताल में मरीजों को चश्मे वितरित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह।

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ‘उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान’ का शुभारंभ किया। अभियान के पहले दिन स्कूली बच्चों और बुजुर्गों की आंखों की मु

.

देश में 92 लाख लोग पूर्ण दृष्टिहीन

सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह ने बताया कि भारत में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम 1976 में शुरू हुआ। 2017 में इसका नाम बदलकर राष्ट्रीय अंधत्व एवं दृष्टि बाधितता नियंत्रण कार्यक्रम कर दिया गया। देश में 92 लाख लोग पूर्ण दृष्टिहीन हैं। 3.5 करोड़ लोग आंशिक दृष्टि बाधितता से ग्रस्त हैं। इनमें 2.4 लाख बच्चे शामिल हैं।

रेटीना की क्षति अंधत्व के कारण

वहीं मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, डायबिटीज और रेटीना की क्षति अंधत्व के प्रमुख कारण हैं। इसके अलावा आनुवांशिक समस्याएं, चोटें, कुपोषण और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अधिक उपयोग भी इसके कारण हैं।गुरुग्राम में जिला अस्पताल, पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31, पटौदी, फर्रुखनगर और सोहना में निशुल्क नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम में नेत्र रोग विशेषज्ञ और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *