अनीसुर्रहमान सिद्दीकी | परतावल, महराजगंज2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मौके पर पहुंची पुलिस
महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव परतावल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8, छत्रपति शिवाजी नगर स्थित गोपाल राजभर के खेत में मिला। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 14 महात्मा गांधी नगर निवासी 25 वर्षीय आकाश सिंह उर्फ राहुल सिंह के रूप में हुई।
मजदूरों ने पुलिस को दी सूचना
खेत में काम कर रहे मजदूरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। आकाश अपने घर में अकेले रहते थे। उनके बड़े भाई अरुण सिंह विदेश में हैं, जबकि मां मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। आकाश ही उनकी देखभाल करते थे। वे अविवाहित, शांत और मिलनसार स्वभाव के थे।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
उनकी असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों को आकाश की मां को लेकर चिंता सता रही है। श्यामदेउरवा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मौत का कारण रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।