The body of a young man was found in Maharajganj | महराजगंज में युवक का शव मिला: मजदूरों ने खेत में पड़ा देखा, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव – Partawal(Maharajganj) News

Actionpunjab
1 Min Read


अनीसुर्रहमान सिद्दीकी | परतावल, महराजगंज2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मौके पर पहुंची पुलिस - Dainik Bhaskar

मौके पर पहुंची पुलिस

महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव परतावल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8, छत्रपति शिवाजी नगर स्थित गोपाल राजभर के खेत में मिला। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 14 महात्मा गांधी नगर निवासी 25 वर्षीय आकाश सिंह उर्फ राहुल सिंह के रूप में हुई।

मजदूरों ने पुलिस को दी सूचना

खेत में काम कर रहे मजदूरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। आकाश अपने घर में अकेले रहते थे। उनके बड़े भाई अरुण सिंह विदेश में हैं, जबकि मां मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। आकाश ही उनकी देखभाल करते थे। वे अविवाहित, शांत और मिलनसार स्वभाव के थे।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव

उनकी असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों को आकाश की मां को लेकर चिंता सता रही है। श्यामदेउरवा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मौत का कारण रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *