Accused of grabbing property by trapping in honeytrap in Saharanpur | सहारनपुर में हनीट्रैप में फंसाकर संपत्ति हड़पने का आरोप: पीड़ित बोला-बेटे को जान से मारने की दी धमकी, स्कूल से हटाकर घर में कर रखा है बंद, सुसाइड की चेतावनी – Saharanpur News

Actionpunjab
3 Min Read



सहारनपुर में एक हनीट्रैप का मामला सामने आया है। एक युवक ने दबंगों पर हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल कर संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि अब आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर

.

पीड़ित आरिफ खां का कहना है कि उसकी खसरा संख्या 92 मि.रकबा 1.9000 हेक्टेयर की जमीन काली सड़क पर है, जिसमें उसका परवरिश बाग है। उन्होंने बताया कि गांव के ही शहजाद, कादिर, हसीन, सादेव और अरशद गिरोह बनाकर काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार, आरोपी कादिर का अज्ञात महिलाओं से संबंध है और उसने एक हनीट्रैप गैंग बना रखा है, जिसमें ये लोग मासूम और शरीफ लोगों को फंसाकर अवैध वसूली करते हैं।

पीड़ित का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने एक अज्ञात महिला से उसका नंबर दिलवाकर फोन कराया और मीठी-मीठी बातों में फंसाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़ित ने कहा कि आरोपियों ने उसे इस कदर धमकाया कि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और वो आत्महत्या करने को मजबूर हो चुका है।

इतना ही नहीं, आरिफ ने आरोप लगाया कि 17 जनवरी 2025 को आरोपी उसे जबरन तहसील सदर सहारनपुर ले गए। जहां पर जबरन सादेव के नाम पर संपत्ति का इकरारनामा अपने नाम करा ली। आरोप है कि आरोपियों ने दो चेक 7.5 लाख और दूसरा 2.5 लाख रुपए का देने की बात कही। लेकिन पीड़ित को सिर्फ 2.5 लाख रुपए वाला चेक ही मिला, जिसे उसने बैंक में जमा कर भुगतान लिया। वहीं, 7.5 लाख रुपए वाला चेक आरोपियों ने बाहर निकलते ही छीन लिया।

पीड़ित ने बताया कि जिस दिन उसे ढाई लाख रुपए का भुगतान हुआ, उसी दिन आरोपी ने अज्ञात महिला से फोन कराकर उसे बैंक से बाहर निकलते ही 3 लाख रुपए वापस ले लिए। आरिफ खां का कहना है कि उसका बच्चा, जो छुटमलपुर में पढ़ाई कर रहा था, उसे भी जान से मारने की धमकी दी। जिस कारण उसको भी स्कूल से हटा दिया। अब बच्चा घर में बंद है।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने हनीट्रैप और फर्जी इकरारनामे से उसकी जमीन हड़प ली। उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। अब वो इस कदर डरा हुआ है कि घर से बाहर निकलने में भी अपनी जान को खतरा महसूस कर रहा है। पीड़ित ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है और न्याय की गुहार लगाई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *