खरखौदा में कांवड़ रूट का निरीक्षण करते हुए सोनीपत सीपी ममता सिंह।
सोनीपत में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। 23 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा में हजारों कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लाकर उत्तर प्रदेश होते हुए हरियाणा में अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे।
.
सोनीपत पुलिस आयुक्त त ममता सिंह (IPS ADGP) ने बीती रात कांवड़ यात्रा रूट का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने सोनीपत जिले की सीमा में प्रवेश के बाद सभी नाकों का जायजा लिया और आरओजी, पीसीआर की स्थिति की समीक्षा की।
ममता सिंह ने नेशनल हाईवे 334बी होते हुए खरखौदा तक का दौरा किया, जहां उन्होंने दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक नरेंद्र कादियान और एसीबी हेडक्वार्टर अजीत सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

सोनीपत में कांवड़ याा रूट पर जगह जगह नाकाबंदी करके पुलिस चौकस है। पुलिस कमिश्नर ने रात को सभी नाकों पर जाकर चैकिंग की गई।
तीन प्रमुख मार्ग तय
पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों के लिए तीन मुख्य मार्ग निर्धारित किए हैं – NH-71A (पानीपत-गोहाना-रोहतक मार्ग), NH-334B (कांधला-बड़ौत-गढ़मुक्तेश्वर मार्ग) और NH-44 (मेरठ/गाजियाबाद-कुंडली-दिल्ली मार्ग)। इन मार्गों पर यात्रा के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। खासकर NH-334B और NH-44 पर वैकल्पिक मार्गों का संचालन किया जाएगा। दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ट्रैफिक पॉइंट्स पर कॉन्स्टेबल से लेकर अधिकारी स्तर तक की ड्यूटी लगाई गई है।
पुलिस की साइबर सेल भी अलर्ट
सुरक्षा के मद्देनजर साइबर सेल और खुफिया इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। डीजे, शराब, हथियार और उत्तेजक सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और भीड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।
कांवड़ियों की पहचान के डॉक्यूमेंट्स जरूरी कांवड़ियों के लिए पहचान पत्र और मोबाइल नंबर सहित रजिस्ट्रेशन स्लिप रखना अनिवार्य किया गया है। यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा टीमें, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।