Punjab-Ludhiana-Person-Missing-Shri Amarnath Yatra-News| Ludhiana-Person-Jump-Hills-Jammu-Kashmir-News | श्री अमरनाथ गया लुधियाना का व्यक्ति लापता: रेलपथरी नजदीक नाले में गिरने का शक,हाई आल्टिच्यूट सिकनेस का हुआ शिकार – Ludhiana News

Actionpunjab
2 Min Read


लुधियाना से अमरनाथ यात्रा पर गए सुरिंदरपाल को ढूंढने के लिए पहाड़ियों में उतरते हुए एनडीआरएफ के जवान।

पंजाब के लुधियाना से श्री अमरनाथ यात्रा करने गया एक व्यक्ति बालटाल मार्ग पर लापता हो गया है। उसे शनिवार देर रात तक पुलिस, एनडीआरएफ और आइटीबीपी के जवानों ने काफी ढूंढा लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चला। इस घटना के बाद यात्रियों में भी काफी रोष है।

.

6 साथियों के ग्रुप के साथ गया था सुरिंदरपाल

लापता हुए व्यक्ति का नाम सुरिंदरपाल है। वह अपने 6 साथियों के ग्रुप के साथ भगवान भोले शंकर के हिमलिंग के दर्शन करने गया था। पता चला है कि वह हाई आल्टिच्यूट सिकनेस (ऊंचाई से डर) का शिकार हुआ है। शक है कि वह रेलपथरी के पास एक नाले में गिरा है।

सुरिंदरपाल को ढूंढने के लिए ग्लेशियर तक पहुंची एनडीआरएफ की टीमें।

सुरिंदरपाल को ढूंढने के लिए ग्लेशियर तक पहुंची एनडीआरएफ की टीमें।

सुरिंदर का व्यवहार भी हो गया था “अनियमित”

सुरिंदरपाल के साथियों ने पुलिस को बताया कि वह हाई आल्टिच्यूट सिकनेस का शिकार हो गया था। इसी दौरान वह जेड मोड रेलपथरी के पास रेलिंग को पार कर नाले की तरफ चला गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि अरोड़ा का व्यवहार “अनियमित” था, वह ऊपर-नीचे दौड़ने लगे, ठंडे पानी से नहाने लगे और बाद में ज़ेड-मोड़ की तरफ चला गया।

सुरिंदर पाल को ढूंढने के लिए अब नाले में भी गोताखोर उतार गए है। पहाड़ों में सुरिंदरपाल को खोजने के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। फिलहाल अभी सुरिंदर पाल का अभी कही कुछ पता नहीं चला है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *