वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुजफ्फरनगर में यूपी STF ने मुख्तार-जीवा गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। शाहरूख बिजनौर का रहने वाला था। घटनास्थल से एक कार, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।
मुठभेड़ सोमवार सुबह छपार थाना क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर हुई। STF को इनपुट मिला था कि मुख्तार-जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरुख पठान इलाके में मौजूद है। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की।
STF के रोकने पर शाहरुख पठान ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह मौके पर ही ढेर हो गया। शाहरुख पठान शहर के खालापार इलाके का रहने वाला था।
शाहरुख पर लूट, हत्या और गैंगस्टर एक्ट के 12 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। वह सुपारी लेकर वारदातों को अंजाम देता था और संजीव जीवा गैंग का सक्रिय सदस्य था।
मुठभेड़ के बाद STF ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ा दी गई है।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है…