panchayat actor asif khan heart attack | ‘पंचायत’ के ‘दामाद जी’ अस्पताल में हुए भर्ती: आसिफ खान ने खुद पोस्ट करके जानकारी दी, तीसरे सीजन में विधायक का घोड़ा खरीदा था

Actionpunjab
4 Min Read


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेजन की चर्चित वेब सीरीज पंचायत में दामाद जी का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ खान का तबीयत खराब हो गई।

उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को एक्टर ने पोस्ट करके जानकारी दी।

आसिफ ने इंस्टा स्टोरी में अस्पताल की सीलिंग की तस्वीर शेयर करके लिखा-

QuoteImage

36 घंटे से इसे देखने के बाद एहसास हुआ कि जिंदगी बहुत छोटी है। एक दिन को ग्रांटेड मत लीजिए। सब कुछ पलभर में बदल सकता है। आपके पास जो कुछ भी है, उसके लिए आभार व्यक्त कीजिए। याद कीजिए कि आपके लिए सबसे जरूरी क्या है और उसे याद रखिए। जिंदगी एक तोहफा है और हम लोग खुशकिस्मत हैं।

QuoteImage

दूसरी स्टोरी में आसिफ ने लिखा- पिछले कुछ घंटों से मैं स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा था, जिनके कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। खुशी है कि अब मैं ठीक होने की राह पर हूं और पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं।

आप सभी के प्यार, चिंता और शुभकामनाओं के लिए दिल से आभार। आपका साथ मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं बहुत जल्दी वापस आऊंगा। तब तक मुझे अपनी दुआओं और खयालों में रखने के लिए धन्यवाद।

बता दें कि अपनी पोस्ट में आसिफ ने यह जानकारी नहीं दी है कि उन्हें किस समस्या के लिए लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस जैसी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक्टर को हार्ट अटैक आया था।

पंचायत वेब सीरीज के पहले सीजन के बाद सचिव जी की चक्का वाली कुर्सी ले जाने वाले दामाद जी, तीसरे सीजन में भी दिखे थे, जो विधायक का घोड़ा खरीदकर गांव वालों के चहेते बन जाते हैं।

पहले सीजन में उनके गजब बेइज्जती वाला सीन जमकर वायरल हुआ था। इस पर लाखों मीम बने थे।

आसिफ खान की बात करें तो उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। स्कूल के समय से ही वे नाटकों में हिस्सा लेने लगे थे। जब वे 16-17 साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया, जिससे घर की हालत बहुत खराब हो गई। परिवार चलाने के लिए उन्होंने होटल में वेटर की नौकरी की और कुछ समय मॉल में भी काम किया।

एक बार वे करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी में किचन हेल्पर के रूप में काम कर रहे थे। तभी उन्होंने ठान लिया कि अब मुंबई जाकर एक्टर बनना है।

आसिफ खान का जन्म 13 मार्च 1991 को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबहाड़ा में हुआ था।

आसिफ खान का जन्म 13 मार्च 1991 को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निंबहाड़ा में हुआ था।

2011 में वे जयपुर चले गए और ‘सार्थक-उजागर थिएटर ग्रुप’ से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। अगले 5–6 साल तक उन्होंने थिएटर में काम किया और कई नाटकों में भी हिस्सा लिया, जिनमें शेक्सपियर के नाटक भी शामिल थे।

2016 में वे मुंबई आए और एक साल तक कास्टिंग असिस्टेंट की नौकरी की। इस दौरान उन्होंने ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ और ‘परी’ जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए।

आसिफ 'थामा', 'सेक्शन 108' और 'नूरानी चेहरा' जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे।

आसिफ ‘थामा’, ‘सेक्शन 108’ और ‘नूरानी चेहरा’ जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे।

OTT में काम मिलने के बाद आसिफ को पहचान मिली। वो ‘जामताड़ा’, ‘मिर्जापुर’, ‘पंचायत’, ‘मर्डर इन अगोंडा’, ‘घर सेट है’, ‘देहाती लड़के’ (सीजन 2) जैसे कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स में दिखाई दिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *