Fire breaks out in a factory in Old Govindpura, Delhi | दिल्ली के जगतपुरी में आग, 2 लोगों की मौत: 4 का रेस्क्यू, इनमें दो घायल; पड़ोसी बोला- घर में पावर बैंक की फैक्ट्री थी

Actionpunjab
5 Min Read


नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस ने बताया कि 6 लोगों को घर से निकाला गया था, जिनमें दो की मौत हो गई।दो घायल हैं। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने बताया कि 6 लोगों को घर से निकाला गया था, जिनमें दो की मौत हो गई।दो घायल हैं।

दिल्ली के जगतपुरी इलाके के ओल्ड गोविंदपुरा स्थित एक घर में मंगलवार रात आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। 4 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इनमें दो घायल हैं। शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम फायर ने बताया कि फायर ब्रिगेड को रात करीब 8.46 बजे आग लगने की सूचना मिली थी।

6 लोगों को घर से निकाला गया। इनमें 4 लोग घायल थे, जिन्हें डॉ. हेडगेवार अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया। दो का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान तनवीर और नुसरत के रूप में हुई है। फैजल और आसिफ नाम के घायलों का इलाज चल रहा है।

एक पड़ोसी युवक ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि घर में पावर बैंक बनाने का काम होता था। युवक ने बताया, ‘मैं अपने घर में बैठा थे। अचानक से कुछ फटने की आवाजें आने लगीं। हमें लगा आंधी-तूफान है। जैसे ही मैंने दरवाजा खोला, आग की लपटें हमारी घर की तरफ आने लगीं। हमने छत पर भागकर जान बचाई।’

आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया पुलिस के मुताबिक, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। फायर ऑफिसर दीपक हुड्डा ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।

दिल्ली में पिछले 4 दिनों में आग लगने की दो और घटनाएं हुईं…

1. तारीख- 13 जुलाई, जगह- रेडिसन ब्लू होटल दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल में 13 जुलाई की देर रात आग लग गई थी। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। आग होटल की दूसरी मंजिल पर स्थित सौना रूम में लगी थी। फायर ऑफिसर ने बताया कि उन्हें रात करीब 12:17 बजे आग की सूचना मिली थी।

2. तारीख- 12 जुलाई, जगह- सदर बाजार दिल्ली के सबसे बड़े थोक मार्केट, सदर बाजार इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में 12 जुलाई की दोपहर 3:49 बजे आग गई गई। इमारत की पहली मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने के दौरान एक दमकलकर्मी घायल हो गया। शुरुआत में, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं।

हालांकि, आग तेजी से फैलती गई, जिसके कारण 15 और दमकल गाड़ियां भेजी गईं। कुल 27 दमकल गाड़ियों और 100 से ज्यादा दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

दिल्ली सदर बाजार में आग बुझाने के लिए दमकल की 27 गाड़ियां और 100 से ज्यादा कर्मी पहुंचे थे।

दिल्ली सदर बाजार में आग बुझाने के लिए दमकल की 27 गाड़ियां और 100 से ज्यादा कर्मी पहुंचे थे।

………………………………….

आग की घटनाओं से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

ओडिशा सेक्शुअल हैरेसमेंट केस, खुद को आग लगाने वाली छात्रा की मौत; राहुल बोले- बेटियां जल रहीं, PM चुप

ओडिशा के बालासोर में फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज में सेक्शुअल हैरेसमेंट से परेशान होकर खुद को आग लगाने वाली 20 साल की स्टूडेंट ने 14 जुलाई की देर रात दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत के बाद लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने X पर लिखा- मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर, देश की बेटियां जल रही हैं, दम तोड़ रही हैं। और आप खामोश बने बैठे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

जज कैश कांड, घर के बाहर 500-500 के नोट मिले, स्टोर रूम में आग के बाद बोरियों में नोटों की गड्डियां मिली थी

दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले के बाहर सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों को 500-500 रुपए के अधजले नोट मिले। इससे पहले 21 मार्च को जस्टिस वर्मा के बंगले से 15 करोड़ रुपए कैश मिलने की बात सामने आई थी। उनके घर में आग लग गई थी। फायर सर्विस की टीम जब उसे बुझाने गई तो स्टोर रूम में उन्हें बोरियों में भरी नोटों की गड्डियां मिली थीं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *