लुधियाना में शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। थाना सिटी पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। आरोपी सुमित मिश्रा ने स्कूल से दोस्ती कर एक युवती को शादी का झांसा दिया। इसके बाद तीन साल तक उसके साथ रेप करता रहा।
.
दोनों बद्दोवाल के एक कॉलेज में साथ पढ़ते थे। आरोपी एक प्राइवेट दुकान पर काम करता है। कुछ दिन पहले दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें उसके माता-पिता को भेज दीं। पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच डीएसपी वूमेन एंड चाइल्ड किक्कर सिंह को सौंपी गई।
मंगलवार को आरोपी को डीएसपी कार्यालय बुलाया गया। एसआई कमलदीप कौर के अनुसार, पुलिस पीड़िता का मेडिकल सिविल अस्पताल में करवाएगी। आवश्यकता पड़ने पर उसके बयान कोर्ट में जज के सामने भी दर्ज किए जाएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।