चोरों ने शीशा तोड़कर भीतर रखा कैश और चेकबुक चुरा ली।
हरियाणा के पानीपत शहर के सेक्टर 18 में एक युवक की गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखी लाखों की नकदी चोरी हो गई। चोरों ने सवा लाख कैश और दो चेकबुक चुराई है। कुछ देर गाड़ी खड़ी करने के बाद वह वापस लौटा तो चोरी होने का पता लगा। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पु
.
पिछली साइड का तोड़ा हुआ था शीशा
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में कुलबीर सिंह ने बताया कि वह सिवाह गांव का रहने वाला है। वह सेक्टर 18 में किसी काम से गया था। जहां उसने अपनी गन्नौर नंबर की टाटा नेक्सन गाड़ी को खड़ा किया था। कुछ देर बाद वह अपना काम निपटा कर वापस लौटा।

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उस दौरान उसने देखा कि कार का साइड वाला शीशा टूटा हुआ मिला। इसके बाद उसने कार खोली और भीतर रखे सामान को चेक किया। जहां देखा कि कार के भीतर रखे एक लाख 25 हजार कैश चोरी हो गया। इसके अलावा दो बैंकों की चेक बुक भी गायब मिली। कुलबीर ने बताया कि चोरों ने गाड़ी की लेफ्ट साइड के पीछे वाला डोर ग्लास तोड़कर चोरी की है।