आजमगढ़ में पोखरे में डूब कर मजदूर की मौत।
आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ककराही जसकरण गांव में सड़क के किनारे पोखर में डूबने से एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। यह घटना उसे समय हुई जब मजदूर मजदूरी करने के लिए जा रहा था। इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर सड़क के किनारे क
.
मामले की जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और पोखरी में मजदूर की तलाश करने लगे। जब तक आसपास के लोग पोखरी में मजदूर को तलाशते तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी।
बावजूद इसके आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही मामले की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मजदूर की पहचान धर्मेंद्र कुमार 36 पुत्र रोहित राम के रूप में हुई है।
मजदूरी करके चलाता था अजीविका
इस बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि मजदूर धर्मेंद्र कुमार मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मजदूर के परिवार में तीन बच्चे और पत्नी थी ऐसे में पिता की मौत के बाद परिवार में रोजी-रोटी का संकट आ गया है। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।